Advertisement

MP: जब श्मशान घाट में हुई चोरी तो ग्रामीणों ने लिखी चोरों को मार्मिक चिट्ठी, पढ़ें

बैतूल जिले के मलकापुर गांव में श्मशान घाट में अपने परिजनों की याद में गांव वालों ने पौधरोपण किया था. इन पौधों को सींचने के मकसद से गांव वालों ने चंदा इकट्ठा करके डेढ़ सौ फीट पाइप और वाल्व खरीदा था लेकिन इसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

दीवार पर चोरों के नाम चिट्ठी चिपकाता ग्रामीण दीवार पर चोरों के नाम चिट्ठी चिपकाता ग्रामीण
रवीश पाल सिंह
  • बैतूल ,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • बैतूल गांव में शमशान घाट में चोरी
  • गांव वालों ने चोरों को लिखी चिट्ठी
  • ग्रामीणों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मध्य प्रदेश के बैतूल में गांव वालों की एक चिट्ठी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह चिट्ठी गांव वालों ने उन चोरों के नाम लिखी है जिन्होंने श्मशान घाट से पाइप और वाल्व चुरा लिए हैं. दरअसल, बैतूल जिले के मलकापुर गांव में श्मशान घाट में अपने परिजनों की याद में गांव वालों ने पौधरोपण किया था. इन पौधों को सींचने के मकसद से गांव वालों ने चंदा इकट्ठा करके डेढ़ सौ फीट पाइप और वाल्व खरीदा था लेकिन इसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

Advertisement

करीब तीन दिन पहले चोर श्मशान घाट से पाइप और वाल्व चुरा ले गए. गांव वालों ने बाकायदा इसकी लिखित शिकायत पुलिस में भी की है. हालांकि इससे भी संतुष्ट नहीं होने के बाद अब गांव वालों ने चोरी हुए सामान की वापसी के लिए अनोखा तरीका निकाला है. गांव वालों ने चोरों के नाम एक चिठ्ठी लिखी है और उसे पूरे गांव में चिपका दिया है. 

देखें आजतक LIVE TV

इस चिट्ठी को नाम दिया गया है 'एक पाती चोरों के नाम'. चिट्ठी में लिखा है 'प्रिय चोर, मुक्तिधाम में पौधारोपण सौंदर्यीकरण आपके लिए ही किया जा रहा है. हमारे द्वारा लगाए गए सभी 70 पौधे ईश्वर के आशीर्वाद से सुरक्षित हैं और वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है. जब आपके शरीर को यहां लाया जाएगा तो आप के परिजन, मित्र, भाई, बंधु सब इन्हीं के नीचे धूप से बचेंगे और पेड़ लगाने वालों को धन्यवाद कहेंगे.

Advertisement

आप भी अंत समय में इस सुंदर मुक्तिधाम में मुक्ति पा सकेंगे. कृपया चोरी कर अपनी अंतिम क्रिया की सुंदर हो रही व्यवस्था को बर्बाद ना करें. आप 2 दिन पहले इन 70 पौधों को पानी पिलाने वाला मुख्य पाइप लाइन का डेढ़ सौ फीट पाइप वाल्व सहित काट के ले गए थे उसे वैसा ही लाकर यहां रख दें'.  गांव वालों का मानना है कि चिट्ठी में जिस मार्मिक तरीके से उन्हें समझाया गया है उससे अगर चोरों को शर्म आयेगी तो वो पाइप वापस कर देंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement