Advertisement

MP: मोबाइल खरीदने की इतनी खुशी! डीजे, बग्घी और आतिशबाजी संग घर पहुंचा चायवाला

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चाय की दुकान चलाने वाले शख्स ने नया एंड्राइड फोन खरीदा तो खुशी में बैंड बाजे के साथ घर तक पहुंचा. रास्ते में लोग हैरत में थे कि आखिर ये जश्न किस वजह से मनाया जा रहा है.

इस तरह बग्ग्घी पर सवार होकर मोबाइल लेकर पहुंचा युवक.  (फोटो: वीडियो ग्रैब) इस तरह बग्ग्घी पर सवार होकर मोबाइल लेकर पहुंचा युवक. (फोटो: वीडियो ग्रैब)
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का मामला
  • चाय वाले दुकानदार ने मोबाइल खरीदने की खुशी में मनाया जश्न

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक रोचक खबर सामने आ रही है. यहां एक चाय की दुकान चलाने वाले शख्स ने नया एंड्राइड फोन खरीदा तो खुशी में बैंड बाजे के साथ घर तक पहुंचा. रास्ते में लोग हैरत में थे कि आखिर ये जश्न किस कारण से मनाया जा रहा है. जब लोगों को पता चला कि चाय वाले ने नया मोबाइल खरीदा है, इसकी खुशी में डीजे, ढोल आतिशबाजी की जा रही है तो वे हैरत में रह गए.

Advertisement

शिवपुरी में अभी तक शादी समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ढोल, बाजे, भांगड़ा, बग्गी, आतिशबाजी और नाच-गाने का आनंद लेते लोगों को देख होगा या फिर किसी के यहां लड़का या लड़की उनके घर आई हो, तब इस तरह का जश्न होता है, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी के मुरारी चाय वाले ने एक नया मोबाइल खरीदा तो ऐसा जश्न मनाया कि कोई शादी समारोह का उत्सव हो. 

मुरारी चाय वाले ने बाजार से 12,500 रुपये में एक मोबाइल खरीदा, जिसे मुरारी अपने घर ढोल बाजे बग्गी और आतिशबाजी के साथ नाचते गाते हुए ले गया. यह दृश्य देख लोग काफी अचंभित हो रहे थे. लोग बोल उठे कि मुरारी की चाय जैसी स्पेशल होती है, वैसे ही मुरारी का मोबाइल भी स्पेशल है. मुरारी ने बताया कि एक साल से उसकी बेटी मोबाइल लाने के लिए कह रही थी. उसकी पढ़ाई के लिए मोबाइल की जरूरत थी. इसीलिए इस तरह से मोबाइल खरीदकर घर ले गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement