Advertisement

VIDEO: सरकारी कार्यक्रम में मंच से गिरे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लगी अंदरूनी चोट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) गुरुवार को मंच से गिर गए. वे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

प्रद्युम्न सिंह तोमर प्रद्युम्न सिंह तोमर
aajtak.in
  • ग्वालियर,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • मंच से गिर गए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • 10 फीट चौड़े इस मंच पर 25 लोग बैठे हुए थे
  • राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) गुरुवार को मंच से गिर गए. वे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उनके साथ मंच पर केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्री बैठे हुए थे. जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय प्रद्युम्न सिंह तोमर भाषण देने जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, इस सरकारी कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर भी शामिल हुए थे. ये सभी नेता मंच पर मौजूद थे. 10 फीट चौड़े इस मंच पर 25 लोग बैठे हुए थे.

यहां देखें वीडियो- 
 

Advertisement

मंच से गिरने की वजह से प्रद्युम्न सिंह तोमर को अंदरूनी चोट लगी है. इसके बाद, उन्हें सीधे अस्पताल की जगह घर ले जाया गया. तोमर समेत अन्य मंत्रियों को आज रात आठ बजे भोपाल बुलाया गया है.

प्रद्युम्न सिंह तोमर के संतुलन खोकर गिरने के बाद तुरंत ही वहां मौजूद लोग उनके पास आ गए. उन्होंने हाथों से हवा की और तुरंत ही जरूरी अधिकारियों को बुलाया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement