Advertisement

एमपी चुनाव: सिंधिया के गले में नींबू मिर्ची की माला, यह टोटका या कुछ और ?

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर है, नेता कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे वे सुर्खियों में बने रहें. फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया की माला चर्चा में है.

फोटो- वीडियो ग्रैब फोटो- वीडियो ग्रैब
अमित राय
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गले में नींबू-मिर्ची की माला पहन ली. कयास लगाए जा रहे हैं कि टोटके के चलते उन्होंने यह माला पहनी. हालांकि खुद सिंधिया ने कहा है कि माला वो पहनते हैं और मिर्ची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगती है. दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने इसे अंधविश्वास करार दिया.

Advertisement

सिंधिया ने खुद इसका वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वह माला उठाकर पब्लिक को दिखा रहे हैं.

उन्होंने लिखा है कि जनता के प्यार और स्नेह के रूप में नीबू मिर्ची की हो या आलू प्याज़ की, मैं सभी मालाओं को जनता का आशीर्वाद मानकर पहन लेता हूं. लेकिन पता नहीं क्यों इससे मिर्ची हमारे मुख्यमंत्री जी को लगती है.

दरअसल सिंधिया विधानसभा चुनावों को देखते हुए तूफानी दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह शिवपुरी में थे. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मिर्ची और नींबू की माला पहनता हूं, मैं फल की माला पहनता हूं, पांच पत्तों की माला पहनता हूं. मिर्ची और नींबू की माला तो मैं पहनता हूं लेकिन मिर्ची शिवराज सिंह चौहान को लगती है, वह जनसभा में लोगों से अपील करते दिख रहे हैं कि 28 को भाजपा को ऐसी मिर्ची लगाना कि उनके आंसू निकल आएं. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार नींबू मिर्ची की माला पहनकर चर्चा में आ चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement