Advertisement

MP: कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों के लिए पुलिस का अनोखा फंडा, राम नाम के लिखवाए जाते हैं 4-4 पेज

मध्यप्रदेश के सतना जिले में पदस्थ पुलिस अफसर की सजा का ये अनोखा अंदाज लोगो को काफी पसंद आ रहा है. सजा देने के लिए पुलिस अफसर ने अपने पैसों से राम नाम की लेखन पुस्तिका खरीदी है और नियम तोड़ने वालों को इन पुस्तिका में 4-4 पेज राम-राम लिखना पड़ता है. 

मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ा दिया गया है (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ा दिया गया है (फाइल फोटो)
योगितारा दूसरे/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को मिल रही अनोखी सजा
  • सतना में SI संतोष सिंह लिखवा रहे राम नाम

देश भर में जहां कोरोना संक्रमण का कहर जारी है वहीं राज्य सरकारों ने इसकी चैन तोड़ने के लिए शहरों में कर्फ्यू लागू कर रखा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक अनोखी सजा तय की गयी है.

यहां के एक पुलिस अफसर ने लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों को राम नाम की लेखन पुस्तिका पर राम-राम लिखवाना शुरू किया है. ताकि कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को सद्बुद्धि आ सके. इसी के साथ कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग अपने घर में बने रहें. 

Advertisement

मध्यप्रदेश के सतना जिले में पदस्थ पुलिस अफसर संतोष सिंह की सजा का ये अनोखा अंदाज लोगो को काफी पसंद आ रहा है. सजा देने के लिए पुलिस अफसर ने अपने पैसों से राम नाम की लेखन पुस्तिका खरीदी है और नियम तोड़ने वालों को इन पुस्तिका में 4-4 पेज राम-राम लिखना पड़ता है. 


सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि थाना कोलगवां का सिंधी कैप्म पॉइंट है. यहां पर जो अनावश्यक घूम रहे हैं उनको रोककर उनसे रामनाम लिखवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक पुस्तिका है उसपर दो-चार पेज रामनाम लिखवाते हैं. जिससे कि उनको भगवान सद्बुद्धि दे, ज्ञान दे. इस कोरोना काल में वो सुरक्षित रहें और घर पर रहें. इसलिए रामनाम लिखवाया जा रहा है. हमारे पास जो पुस्तिका आई है वो कल से उपलब्ध है.  हमने लगभग 30-40 लोगों से रामनाम लिखवाया है. कोशिश करते हैं कि कम से कम 5-5 पेज भरने की कोशिश करें. 
 

Advertisement


बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

मध्यप्रदेश के भोपाल में भी कोरोना केसों की संख्या को देखते हुए कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिला कलेक्टर अविनाश लवानियां ने कहा कि वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है. अब 17 को समाप्त हो रहा कोरोना कर्फ्यू अब 24 मई सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ाया गया है. इसके साथ ही पहले जो जरूरी सेवाओं के लिए छूट थी, वो पहले की तरह जारी रहेगी. 

24 घंटे में 3 लाख से कम कोरोना केस

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन कोविड मरीजों के मरने वालों की संख्या अभी गिरावट नहीं आई है. देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम  2.81 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि कोविड महामारी की चपेट में आए करीब 4100 मरीजों ने दम तोड़ा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement