Advertisement

उज्जैन: स्कूली बच्चों को ले जा रही गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत, 18 बच्चे घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन (MP Ujjain) शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को ले जा रही मैजिक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे 18 बच्चे घायल हो गए. वहीं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जिस समय हादसा हुआ, ड्राइवर स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था.

उज्जैन: स्कूली बच्चों को ले जा रही गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत, 18 बच्चे घायल. (Representative image) उज्जैन: स्कूली बच्चों को ले जा रही गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत, 18 बच्चे घायल. (Representative image)
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की घटना
  • कलेक्टर बोले- सभी बच्चे खतरे से बाहर

मध्य प्रदेश में उज्जैन (MP Ujjain) के नागझिरी थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक मैजिक वाहन पलट गया. इसमें 18 बच्चे घायल हो गए. ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच की बात कही है. एक व्यापक गाइडलाइन बनाने के बारे में भी कहा है. सभी घायल बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में स्कूलों से भरी मैजिक पलट गई. इसमें 18 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. मैजिक के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्चों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम द्वारा जांच की जाएगी कि एंबुलेंस को कैसे हायर किया गया था. 

कलेक्टर ने कहा कि गाड़ी में सुरक्षा के सभी इंतजाम थे या नहीं, पर वर्तमान में हमारा पूरा फोकस अभी बच्चों के स्वास्थ्य पर है. उन्होंने कहा कि एक व्यापक गाइडलाइन भी बनाई जाएगी. पहले से बनी गाइडलाइन का भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि बच्चे मदरलैंड स्कूल के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

'कुछ बच्चों को हेड इंजरी, चल रहा है इलाज'

कलेक्टर ने कहा कि कुछ बच्चों को हेड इंजरी है, जिनका इलाज चल रहा है. हमारी एक टीम स्कूल जा रही है. जो मैजिक किन नियमों के तहत हायर की गई थी. इस बात की भी जांच की जाएगी कि सुरक्षा के क्या इंतजाम किए थे.  उसकी अलग से जांच कराई जाएगी. वहीं एक घायल बच्ची ने कहा बताया, 'भैया गाड़ी अच्छे से नहीं चला रहे थे. एकदम से ब्रेक लगाते थे. रोड बहुत ऊंचा नीचा था तो गाड़ी पलटी खा गई. गाड़ी तेज भी चला रहे थे'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement