Advertisement

MP: मूंछ का स्टाइल पड़ा नौकरी पर भारी, पुलिस कांस्टेबल को किया गया सस्पेंड

भोपाल में एक कांस्टेबल को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने अपनी मूंछे कटवाने से मना कर दिया था. सहायक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बकायदा निलंबन आदेश भी जारी कर दिया गया है.

मूंछे नहीं कटवाई तो कांस्टेबल को किया गया सस्पेंड मूंछे नहीं कटवाई तो कांस्टेबल को किया गया सस्पेंड
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • कांस्टेबल की मूंछ का स्टाइल अजीब
  • पुलिस विभाग ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड
  • बाल और मूंछ काटने के दिए थे निर्देश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कांस्टेबल ने अपनी मूंछों के लिए पुलिस की नौकरी को ही कुर्बान कर दिया. जी हां, भोपाल में एक कांस्टेबल को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने अपनी मूंछे कटवाने से मना कर दिया था. सहायक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बकायदा निलंबन आदेश भी जारी कर दिया गया है.

मूंछे नहीं काटी तो कांस्टेबल हुआ सस्पेंड 

Advertisement

बता दें कि कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक (कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी) के वाहन पर चालक के रूप में कार्यरत है. टर्न आउट चेक के दौरान पाया गया कि सिपाही राकेश राणा के बाल बढ़े हुए हैं और मूंछे भी लंबी हैं. ऐसे में सिपाही राकेश राणा को बाल और मूंछ को ठीक तरह से कटवाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद सिपाही ने मूंछो और बालों को नहीं कटवाया. 

राकेश राणा को बाल और मूंछ काटने के आदेश दिए थे

सहायक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि 'आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा, एम.टी.पूल, भोपाल जो कि विशेष पुलिस महानिदेशक (को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी) के वाहन पर चालक के रूप में कार्यरत है. उपरोक्त्त आरक्षक चालक का टर्न आउट चैक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े है एवं मूछें अजीब डिजाइन में गले पर हैं. जिससे टर्नआउट अत्यधिक भद्दा दिखाई दे रहा है. आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा को अपने टर्न आउट को ठीक करने हेतु बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिए गए.  

Advertisement

बाल बढ़े हैं और मूंछ का डिजाइन अजीब है

उक्त आरक्षक चालक द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया बाल और मूंछ जस की तस रखने की हठ बनाए रखी. जो यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. इसलिए उक्त आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा'.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement