Advertisement

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री ने उतारी गोडसे की आरती, बोलीं- हमारे दिलों में बसते हैं

राजश्री चौधरी ने कहा है कि नाथूराम अखिल भारत हिन्दू महासभा के केंद्रीय नेता हैं और वे हमारे दिलों में बसते हैं. राजश्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने उन्हें बदनाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वक्त आएगा, जब लोगों को सही इतिहास पता चलेगा.

नेताजी की प्रपौत्री ने की गोडसे की पूजा (वीडियो ग्रैब-ANI) नेताजी की प्रपौत्री ने की गोडसे की पूजा (वीडियो ग्रैब-ANI)
aajtak.in
  • ग्वालियर,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

  • ग्वालियर में बोस की प्रपौत्री ने उतारी गोडसे की आरती
  • हिन्दू महासभा के सदस्य पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री और अखिल भारत हिन्दू महासभा की नेता राजश्री चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा की है. समचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में राजश्री चौधरी अपने समर्थकों  के साथ नाथूराम गोडसे की आरती उतारती दिख रही हैं. ये वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. इस वीडियो में राजश्री चौधरी के साथ भगवा टोपी लगाए कई लोग दिख रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में एक स्थान पर नाथूराम गोडसे और झांसी की रानी की तस्वीर लगी हुई है. यहां पर लगभग दर्जन भर लोग गोडसे की तारीफ में आरती गा रहे हैं.

कांग्रेस ने पेश की गलत छवि

राजश्री चौधरी ने कहा है कि नाथूराम अखिल भारत हिन्दू महासभा के केंद्रीय नेता हैं और वे हमारे दिलों में बसते हैं. राजश्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने उन्हें बदनाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वक्त आएगा, जब लोगों को सही इतिहास पता चलेगा.

पढ़ें: हिंदू महासभा ने की गोडसे की पूजा, कांग्रेस ने पूछा-BJP बताए अपना रुख

संसद का करेंगे घेराव

राजश्री चौधरी ने कहा कि हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता पर ग्वालियर में झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है, इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस एफआईआर को वापस नहीं लिया गया तो वे लोग संसद का घेराव करेंगे.

Advertisement

बता दें कि हिन्दू महासभा के सदस्यों ने ग्वालियर में नाथूराम गोडसे का 70 बलिदान दिवस मनाया था. इस बावत हिन्दू महासभा के सदस्य पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. राजश्री चौधरी ने एफआईआर को गलत करार दिया है और इसे वापस लेने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement