Advertisement

नीतीश का PM मोदी पर हमला, शिवराज के मंत्री ने दिया जवाब

मोदी का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि काम करके दिखाओ प्रचार अपने आप होगा. विकास के साथ न्याय करना चाहिए.

नीतीश ने नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया नीतीश ने नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया
रवीश पाल सिंह/अभि‍षेक आनंद
  • भोपाल,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. वे ग्वालियर में एक प्राइवेट कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया. मोदी का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि काम करके दिखाओ, प्रचार अपने आप होगा. विकास के साथ न्याय करना चाहिए.

नीतीश ने कहा कि चुनाव के समय नेता झूठे वादे करते हैं. वादा किया कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब अच्छे दिन ढूंढने पड़ रहे हैं. कहा था लाएंगे काला धन, वापस अब उसे जुमला कह कर अपने ही बयानों पर हंस रहे हैं.

Advertisement

'उतने ही वादे करो जितने पूरे कर सको'
नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि चुनाव में उतने ही वादे करो जितने पूरे कर सको. अच्छे दिन की लगातार सफाई हो रही है और काला धन जुमला बन कर रह गया. नीतीश ने राज्यों के विकास पर भी मोदी को घेरा और कहा कि सारा देश नहीं कुछ ही राज्य कर रहे हैं विकास. क्षेत्रीय असमानता के कारण विकास रुक रहा है और इसलिए केंद्र सरकार को हर राज्य की प्राथमिक जरूरत को देखकर ही प्लानिंग बनानी चाहिए.

नीतीश यहीं नहीं रुके... उन्होंने पीएम मोदी पर एक बार फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि काम करो या ना करो प्रचार जरूर करना चाहिए.

शिवराज के मंत्री ने किया पलटवार
नीतीश के बयान पर मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया और कहा कि नीतीश को अपनी हैसियत देखकर बयान देने चाहिए. सारंग ने कहा कि पीएम मोदी सकारात्मक काम कर रहे हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया कर रही है. लेकिन नीतीश अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जिसका मैं विरोध कर रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement