Advertisement

Singrauli: किसी और से प्यार करती थी छात्रा, पता चला तो 11 लड़के करने लगे परेशान... तंग आकर किया सुसाइड

Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. लड़की को कथित तौर पर 11 लड़के प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस ने उनमें से 8 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

नर्सिंग की छात्रा ने खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर) नर्सिंग की छात्रा ने खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर)
हरिओम सिंह
  • सिंगरौली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • सिंगरौली में BSC नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी
  • मृतक छात्रा को 11 लड़के कर रहे थे प्रताड़ित
  • पुलिस ने मामले में 8 लड़कों को किया अरेस्ट

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीएससी नर्सिंग कर रही एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. लड़की ने लड़कों की प्रताड़ना से तंग आकर नहर में कूद कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने इस मामले में 11 लड़कों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 11 लड़कों में से 8 को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरा मामला 10 मार्च का है.

Advertisement

पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली कि सावित्री साहू नाम की छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी है. एक दिन बाद छात्रा का शव नहर से पुलिस ने बरामद कर लिया. मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

सावित्री को प्रताड़ित कर रहे थे लड़के

बताया गया कि मृतक सावित्री साहू जो सरई इलाके की रहने वाली थी और वर्तमान में बैढन में रह कर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान सावित्री के प्रेम संबंध अनिल साहू नाम के लड़के से हो गए जिसकी भनक गांव के कुछ लड़कों को लग गई और वह लगातार सावित्री को प्रताड़ित करने लगे.

इसी बीच 11 लड़कों ने मिलकर बैढन के चुन कुमारी स्टेडियम में वकायदे पंचायत बैठाई और इन लड़कों ने एक कागज पर लड़की के प्रेम संबंध का उल्लेख करते हुए पंचनामा बनाया गया और उसमें सभी 11 लड़कों और लड़की के हस्ताक्षर करवाए गए.

Advertisement

लड़कों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

जब ये लड़के इस तरह का पंचनामा बना रहे थे. तब उसका वीडियो भी शूट कर लिया और फिर उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद लड़की के घर वालों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने लड़की को वापस घर बुला लिया. घरवालों की नाराजगी, बदनामी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सावित्री ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी फरार हो गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement