Advertisement

शिवरात्रि पर उज्जैन ने रचा इतिहास, 10 मिनट में जलाए गए 11 लाख 71 हज़ार 78 दीये

शिवरात्रि के मौके पर शहर के लोगों ने भी अपने घरों पर 5-5 दीये जलाए. इस आयोजन का नाम 'शिव ज्योति अर्पणम' महोत्सव रखा गया था. इसमें व्यापक संपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ा गया था. लगभग 17 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्टर कराया था.

उज्जैन में बना दीयों का विश्व रिकॉर्ड उज्जैन में बना दीयों का विश्व रिकॉर्ड
रवीश पाल सिंह
  • उज्जैन,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • शिवरात्रि के मौके पर उज्जैन में बना विश्व रिकॉर्ड
  • 11 लाख से ज्यादा दीये जलाए गए, सीएम भी रहे मौजूद

शिवरात्रि के मौके पर इस साल भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन ने इतिहास रच दिया. उज्जैन में मंगलवार को एक साथ 11 लाख से ज्यादा दीये जलाए गए और इस मामले में अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ने हुए उज्जैन ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. ये सभी दिए सिर्फ 10 मिनट में जलाए गए.

उज्जैन के रामघाट पर 11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाए गए. इससे पहले बीते साल दिवाली पर अयोध्या में 9 लाख 41 हज़ार दीये जलाए गए थे. रामघाट पर दीप प्रज्वलन के समय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद थी जिसने ड्रोन से इसका मुआयना किया.

Advertisement

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रामघाट पर मौजूद रहे और उनके सामने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की घोषणा की गई.

सबसे पहला दीपक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने जलाया. उज्जैन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद जमकर आतिशबाजी कर इसकी खुशी मनाई गई.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 नवंबर को उज्जैन में घोषणा की थी कि शिवरात्रि पर्व पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या की तरह उज्जैन में बड़ा आयोजन किया जाएगा. इसी के मद्देनजर पूरी तैयारी की थी.

शिवरात्रि पर शाम को क्षिप्रा नदी के तट पर दोनों ओर से 11 लाख से भी ज्यादा दीप जलाए गए. इसके अलावा महाकाल मंदिर, मंगलनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर, गढ़ कालिका, सिद्धवट, हरसिद्धि मंदिर, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी दीप जलाए गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement