Advertisement

पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों को मिली नागरिकता, बोले- गर्व है कि हम हिन्दुस्तानी कहलाएंगे

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंदसौर के 4 और भोपाल के 2 व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत प्रमाण-पत्र प्रदान किये हैं. 

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नागरिकता प्रमाणपत्र देते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नागरिकता प्रमाणपत्र देते हुए
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • सिटिजनशिप एक्ट 1955 के तहत मिली नागरिकता
  • मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बांटे प्रमाणपत्र
  • शरणार्थी बोले- पहले हर दो साल पर होते थे परेशान

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यक 6 हिन्दू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता संबंधी प्रमाण-पत्र दिये हैं. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि बुजु़र्ग नंदलाल जी को भारतीय नागरिकता मिलने संबंधी प्रमाण-पत्र को पाने पर जो प्रसन्नता मिली है, उससे मन को असीम सुकून मिला है. डॉ. मिश्रा ने मंदसौर के 4 और भोपाल के 2 व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत नागरिकता प्रमाण-पत्र प्रदान किये. 

Advertisement

MP में कमलनाथ की जगह कौन बने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष? बीजेपी ने करवाई ऑनलाइन वोटिंग

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि भारत में वर्षों से शरणार्थियों के रूप में रह रहे धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने के कार्य को तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देशों में निवासरत अल्पसंख्यक हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख जो कि धार्मिक प्रताड़ना के शिकार होकर लंबे समय से भारत में शरणार्थियों के रूप में निवासरत हैं उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान करने संबंधी कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.

एमपी के गृहमंत्री ने पाकिस्तान के सिंध (सखर) प्रांत से 1991 में भारत आकर बैरागढ़ में रहने वाले नंदलाल पंजवानी, सिंध (सिंजेरो) से 1991 में भारत आकर मंदसौर मे रहने वाले अर्जुन दास और नारायण दास, सिंध (अटडी) प्रांत से 1999 में भारत आकर मंदसौर में रहने वाली सौशल्या बाई, सिंध (सिंजेरो) से 1988 में भारत आकर मंदसौर में रहने वाले जयराम दास और जकोबाबाद से 2005 में भारत आकर बैरसिया रोड़ भोपाल में रहने वाले अमित कुमार को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र दिये. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने से शरणार्थी अब हमारे देश के नागरिक बनकर संवैधानिक-वैधानिक प्रावधानों के तहत मिलने वाले अधिकारों और सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे. 

Advertisement

गर्व है कि हम हिन्दुस्तानी कहलाएंगे

भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने पर अर्जुन दास ने कहा कि हमें गर्व है कि अब हम हिन्दूस्तानी कहलाएंगे. नंदलाल पंजवानी ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमें हर दो साल में औपचारिकताएँ पूरी करने की दिक्कतों से मुक्ति मिल गई है. अब हम अपना कारोबार बे रोकटोक कर सकेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement