Advertisement

राम मंदिर पर लगातार बदलता रहा है बीजेपी का स्टैंड: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम को लेकर कांग्रेस का जो स्टैंड था वो आज भी कायम हैं, लेकिन बीजेपी का नजरिया बदलता रहा है. पहले कहते थे सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर बनवाएंगे, अब कहते हैं अदालत का फैसला मानेंगे.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फोटो-Aajtak) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फोटो-Aajtak)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आजतक पंचायत के मंच से कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस का जो स्टैंड था, उस पर आज भी कायम है. हालांकि बीजेपी का स्टैंड जरूर बदला है. इन्हें राम से कोई लेना देना नहीं है, इनके भगवान राम की याद तभी आती है, जब चुनाव आते हैं.

आजतक पंचायत के मंच  से दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब कह रहे हैं कि भगवान राम जब चाहेंगे तो राम मंदिर बन जाएगा. जबकि पहले ये कहते थे कि यूपी में सरकार बनवा दो, वहां सरकार बन गई. इसके बाद इन्होंने कहा कि देश में सरकार बनवा दें वहां भी बन गई. फिर कहा कि बहुमत वाली सरकार बनवा दो, वो भी बन गई.  अब ये कहते हैं कि अदालत के जरिए फैसला आएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से कहती आ रही है कि विवादित स्थल पर अदालत से जरिए ही इसका समाधान होना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवान राम के वजूद  पर कोई सवाल उठा ही नहीं सकता है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीता जी के वजूद पर जरूर महेश शर्मा ने ससंद में सवाल उठाया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को राम से कोई लेना देना नहीं हैं, चुनाव जब आता है तभी इन्हें राम का नाम याद आता है. मध्य प्रदेश में राम गमन पथ यात्रा को बनवाने का वादा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था, जिसे वो भूल गए हैं. हम चाहते हैं कि रामजी के नाम पर पथ बनना चाहिए.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शिकागो में कहा कि हिंदू खतरे में है. हिंदू खतरे में हो ही नहीं सकता है. इस देश में अलग-अलग धर्म के लोग यहां आए वो सभी यहां समाहित हो गए. कभी देश में धर्म युद्ध नहीं हुआ, लेकिन सियासी युद्ध जरूर हुआ है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज तो देश का प्रधानमंत्री भी हिंदू हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हिंदू है. इसके बाद देश का हिंदू खतरे में बात कही जा रही है.

उन्होंने कहा कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने बताया कि अयोध्या के विवादित स्थल पर भगवान राम विराजमान थे,, जहां पूजा हो रही थी. वहां कोई नमाज तो पड़ नहीं रहा था. लेकिन इन लोंगो ने उस मंदिर को गिराकर भगवान राम को टेंट में ला दिया. अब कहते हैं कि अदालत का फैसला आएगा उसे मानेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement