Advertisement

मुगलों-अंग्रेजों के शासन में भी हिंदुओं का कुछ नहीं बिगड़ा, अब क्यों डरें: दिग्विजय

पंचायत आजतक कार्यक्रम में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के इतने साल के शासन के बाद भी देश में हिंदुओं का कुछ नहीं बिगड़ा.

पंचायत आजतक मध्य प्रदेश के कार्यक्रम में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पंचायत आजतक मध्य प्रदेश के कार्यक्रम में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 550 साल मुगलों और 150 साल अंग्रेजों ने इस देश पर शासन किया, फिर भी हिंदुओं को कुछ नहीं बिगड़ा. उन्होंने कहा कि अब डरने की जरूरत क्यों पड़ रही है. पंचायत आजतक, मध्य प्रदेश कार्यक्रम में उन्होंने शुक्रवार को यह बात कही.

पंचायत आजतक के 10वें अहम सत्र 'खत्म होगा बनवास?' में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं तो बीजेपी नेताओं को राम याद आते हैं. चुनाव खत्म होते ही ये राम को भूल जाते हैं. राम के वजूद पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. इस देश में सियासी युद्ध खूब हुए, लेकिन कभी धर्म युद्ध नहीं हुआ, क्योंकि यहां सभी धर्मों के मानने वाले लोग हैं.

कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह से पहला सवाल किया गया कि आखिर मायावती ने आपको बीजेपी का एजेंट क्यों कहा? दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये नजर-नजर की फेर है. उन्होंने कहा कि अगर पिछले कुछ सालों में संघ और भाजपा की तरफ से किसी को सबसे ज्यादा गाली पड़ी है तो उसमें मेरा नाम सबसे ऊपर है.

उन्होंने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि मोदी और शाह से त्रस्त लोग जरूर साथ आएंगे. इसमें केवल विपक्षी पार्टियां ही नहीं, बीजेपी के भी कुछ नेता होंगे.  

Advertisement

इसके पहले दिन में एक अहम सत्र 'पांच प्रदेश फिर पूरा देश!' में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि प्रत्येक चुनाव से पहले कांग्रेस वही घिसा-पिटा टेप चलाता है और लिटमेस टेस्ट का दावा करता है. लेकिन जब चुनाव के नतीजे आते हैं तो बीजेपी की सरकार बनती है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने दुनिया में सर्वाधिक चुनाव हारने का कीर्तिमान बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement