Advertisement

कांग्रेस पहले लड़ी थी गोरों से, अब लड़ेगी चोरों से: कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में हैं और जनता आक्रोश में है. पहले हम गोरों से लड़े थे अब चोरों से लड़ेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (फोटो-Aajtak) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (फोटो-Aajtak)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

मध्य प्रदेश आजतक पंचायत के मंच पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ नए तेवर में नजर आए. उन्होंने हर एक सवाल पर बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि बीजेपी हमें राष्ट्रवाद की पाठ पढ़ाएगी. ये बताएं कि जनसंघ से लेकर किसी एक नेता का नाम याद है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया हो. पहले हम गोरों से लड़े थे, अब चोरों से लड़ेंगे.

Advertisement

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में है और जनता में आक्रोश में हैं. कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. गुजरात में जीत को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमने बीजेपी को अच्छी टक्कर दी थी. मध्य प्रदेश की जनता आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा करने के लिए कांग्रेस को जिताएगी. मध्य प्रदेश आज भ्रष्टाचार, कुपोषण, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन, किसान की आत्महत्या में नंबर वन है.

कांग्रेस में मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर परिवार में तनाव होता है. हममें कोई तनाव नहीं है. बीजेपी इस पर भरोसा किया तो बड़ी भूल होगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया से मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, मुझे कोई भूख नहीं है. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस आगे आए. विकास का खाका खींचे.

कार्यक्रम में सवाल किया गया कि मायावती कांग्रेस को छोड़कर अपने रास्ते पर चली गईं. आपके बारे में  कहा गया था कि आप मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट हैं. इस पर कमलनाथ ने कहा कि हमने रणनीति बनाई थी. यह भी रणनीति बनी थी कि गठबंधन न हो तो क्या करेंगे, तो हम वही कर रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस में मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर परिवार में तनाव होता है. हममें कोई तनाव नहीं है. बीजेपी इस पर भरोसा किया तो बड़ी भूल होगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया से मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, मुझे कोई भूख नहीं है. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस आगे आए. विकास का खाका खींचे.

इस दौरान उन्होंने नारा दिया, हमने पहले हराया था गोरों को अब हराएंगे चोरों को. मुझे गर्व है कि मैं दून स्कूल में पढ़ा हूं. मैं जमीन से जुड़ा हुआ आदमी हूं.  आपके बारे में कहा जाता है कि आपको कांग्रेस ने चुनाव की फंडिंग की जिम्मेदारी दी है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे इतने नारे दिए. आज का नौजवान मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेगा.

राहुल गांधी जब मानसरोवर जाते हैं, तो उन्हें शिवभक्त कहा जाता है, जब वे चित्रकूट जाते हैं तो उन्हें रामभक्त कहा जाता है. उन्हें बड़ा हिंदू साबित करने की कोशिश की जा रही है. यह क्या है? कमलनाथ ने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश की हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति लगवाई. क्या हिंदू धर्म पर सिर्फ बीजेपी की ठेकेदारी है? शिवभक्त राहुल के पोस्टर से बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है.

Advertisement

कमलनाथ ने आगे कहा कि हम किसानों कर्ज माफ करेंगे. आज किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलता. किसान कहता है कि लागत दिला दो. एमपी की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. कृषि में कमी आएगी तो मध्य प्रदेश की नींव हिल जाएगी. हम किसानों को बोनस देंगे. हफ्ते भर में हमारा घोषणा पत्र आने वाला है. ज्यादा नहीं बताऊंगा नहीं तो बीजेपी नकल कर लेगी. निवेश विश्वास पर होता है. जितने भी औद्योगिक क्षेत्र थे, वहां 70 पर्सेंट उद्योग बंद हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement