Advertisement

AK-47 आतंकियों पर चलती है लेकिन MP में किसानों पर चली: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा, यह कहा जाता है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे शिवराज ने ठगा नहीं. इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को किसने 400 सीटों से 44 सीटों पर लाकर खड़ा किया.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला
रविकांत सिंह
  • भोपाल,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

पंचायत आजतक के 12वें अहम सत्र में बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीच मध्य प्रदेश और देश की राजनीति को लेकर तीखी बहस हुई. सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि विजयवर्गीय जी का मोदी ने प्रदेश निकाला करवा दिया है. बीजेपी आज की मंथरा बन गई है लेकिन अब कांग्रेस का वनवास खत्म हो रहा है. इसलिए इस बार दिवाली नया सवेरा लेकर आएगी.

Advertisement

किसान आंदोलनों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ आंदोलन पैदा किए जाते हैं. सबको समझ आ रहा है कि कौन आंदोलन कर रहा है और कौन करवा रहा है. इस पर सुरजेवाला ने पूछा कि क्या मंदसौर के छह किसान नहीं मारे गए? आपकी सरकार ने एके-47 से प्रदेश के किसानों का सीना छलनी कर दिया.

सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश में रेप की बढ़ती घटनाओं, बच्चों में कुपोषण, बच्चों की मृत्यु दर और प्रति व्यक्ति आय की खस्ता हालत जैसे मुद्दे उठाए. जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप काफी अध्ययन करके आए हैं लेकिन कम अध्ययन किया है. मेरे पास अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के आंकड़े हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ के प्रकरण विरासत में मिले हैं. जब मोतीलाल वोरा मुख्यमंत्री थे, तब यह आदेश दिया गया था कि महिला आए तो रिपोर्ट लिखी जाए और ये परंपरा आज भी कायम है. 

Advertisement

विजयवर्गीय ने कहा, बच्चों की मृत्यु दर में 50 फीसदी की कमी आई है. महिलाओं की मौत के मामले भी कम हुए हैं. तब विजयवर्गीय से पूछा गया कि एक पूरी पीढ़ी खड़ी हो गई है. आज का नौजवान अन्य राज्यों को देखता है तब उसे दुख नहीं होता होगा. तब कैलाश ने कहा कि हमने बड़े दाग को छोटा किया है, क्या इसकी तारीफ नहीं होनी चाहिए.

सुरेजवाला ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ने बीजेपी के नेताओं की एक पूरी पीढ़ी को खत्म कर दिया. इनमें कैलाश विजयवर्गीय, उमा भारती, बाबूलाल गौर शामिल हैं. हरियाणा से आने वाले नेता ने अपनी बात रखी कि कहा तो यह जाता है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे शिवराज ने ठगा नहीं.

इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को किसने 400 सीटों से 44 सीटों पर लाकर खड़ा किया. कांग्रेस ने आपके (सुरेजवाला के) पिता को हरियाणा से बाहर आने नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement