Advertisement

MP में जो कांग्रेसी किसान हैं, वही सरकार का विरोध कर रहे हैं: प्रभात झा

मध्य प्रदेश के आजतक पंचायत कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि राज्य का किसान सबसे ज्यादा खुशहाल है. मध्य प्रदेश में जो विरोध कर रहे हैं वो कांग्रेसी किसान हैं.

मध्य प्रदेश आजतक पंचायत में प्रभात झा और कांग्रेस नेता मुकेश  नायक (फोटो-Aajtak) मध्य प्रदेश आजतक पंचायत में प्रभात झा और कांग्रेस नेता मुकेश नायक (फोटो-Aajtak)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

मध्य प्रदेश पंचायत आजतक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा राज्य का किसान बहुत खुश है, अगर मध्य प्रदेश का किसान हमसे नाराज है तो फिर देश का किसान किसी से खुश नहीं है. राज्य में कांग्रेसी किसान ही बीजेपी और राज्य सरकार का विरोध कर रहे हैं.

प्रभात झा ने कहा कि किसान के लिए हमारी सरकार ने एक साल में 33 हजार करोड़ रुपये कई योजनाओं पर लगाया गया है. मंदसौर में जहां किसान मारे गए थे, वहां जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचा तो लोग पौने तीन बजे रात में अपने नेता के स्वागत में लोग खड़े हैं. बताइए कहां है नाराजगी. हम सोयाबीन पर सब्सिडी दे रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हां कांग्रेसी किसान जरूर नाराज हैं. वही लोग नारे लग रहे हैं. जबकि राज्य एक नारा चल रहा है 'शिवराज की निशानी, खाते में पैसा, खेत में पानी.'  

उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज से लेकर किसानों को बोनस देने तक का काम शिवराज सरकार ने किया. झा ने दावा किया कि राज्य में किसान शिवराज सरकार के पक्ष में खड़ा है.

मध्य प्रदेश में किसानों पर गोली चलाने के मामले में प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़काने का काम किया है.

प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस का दावा गलत है कि 50 हजार किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बल्कि हकीकत यह है कि महज 5,000 लोगों की भीड़ के साथ कांग्रेस पार्टी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की और सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ा था.

Advertisement

2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीट हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. इनमें से 35 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए और 47 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. राज्य में तकरीबन 15 फीसदी दलित और 21 फीसदी आदिवासी मतदाता हैं.

2013 के चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटें में से बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं. बता दें कि बीजेपी राज्य की सत्ता पर पिछले 15 साल से काबिज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement