Advertisement

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार मां के साथ चहलकदमी करते दिखे नन्हें शावक

पहली बार ये शावक कैमरे में मां के पीछे-पीछे चहलकदमी करते कैमरे में कैद हुए हैं. बता दें, पन्ना टाइगर रिजर्व में युवा बाघिन ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया.

पन्ना टाइगर रिजर्व में युवा बाघिन ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया पन्ना टाइगर रिजर्व में युवा बाघिन ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया
दिलीप शर्मा (दीपक)
  • पन्ना ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • पन्ना टाइगर रिजर्व में आईं खुशियां
  • 2 शावकों के साथ चहल कदमी करती दिखी बाघिन

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइग रिजर्व इन दिनों बाघों से गुलजार है. जिसकी वजह से टूरिस्ट दूर-दूर से इन्हें देखने के लिए यहां आ रहे हैं. नए साल पर पन्ना टाइगर रिजर्व से एक खुशखबरी सामने आई है. यहां दो नन्हें मेहमानों का आगमन हुआ है. पहली बार ये शावक कैमरे में मां के पीछे-पीछे चहलकदमी करते कैमरे में कैद हुए हैं. बता दें, पन्ना टाइगर रिजर्व में युवा बाघिन ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया.  

Advertisement

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक का कहना है कि बाघिन पी-213 (63) पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-213 की संतान हैं, जो 3 साल की हो चुकी है. पन्ना टाइगर रिसर्व में अब बीस बाघ शावक सहित करीब 70 बाघ मौजूद है. जो टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. 

नन्हें शावकों ने मां के साथ की कदम ताल

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि कैमरे में देखा गया है कि बाघिन अपने दो नन्हें शावकों के साथ चहलकदमी कर रही है. दोनों शावक पूरे तरीके से स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं. प्रबंधन की पूरी तरह से निकरानी रख रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है और बाघों की संख्या अब 70 से ज्यादा हो गई है.

Advertisement

शावकों की उम्र करीब 2-3 माह

बाघ शावकों की उम्र करीब 2-3 माह बताई जा रही है. पी-213 (62) एवं दोनों शावक स्वस्थ है. पीटीआर प्रबंधन में इन 2 शावकों के जन्म को लेकर खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement