Advertisement

MP: अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ने जीप में मारी टक्कर, 15 की मौत

मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार की सुबह अवैध तरीके से निकाले गए रेत से भरे ट्रैक्टर ने जीप को टक्कर मार दी. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. घटना मुरैना में स्टेशन रोड थाना इलाके के गंज रामपुर की है. घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

मुरैना में भीषण सड़क हादसा मुरैना में भीषण सड़क हादसा
अजीत तिवारी
  • मुरैना,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार की सुबह अवैध तरीके से निकाले गए रेत से भरे ट्रैक्टर ने जीप को टक्कर मार दी. जिसके बाद 15 लोगों की मौत हो गई. घटना मुरैना में स्टेशन रोड थाना इलाके के गंज रामपुर की है. घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार की सुबह गंज रामपुर इलाके से गुजर रहे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही जीप में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप के पुर्जों को काटकर अंदर से शव निकाले.

मुरैना के एसपी अमित सिंह ने हादसे को लेकर दुख जताया. आजतक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सुबह हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है वहीं दो घायल लोगों की हालत गंभीर है.

उन्होंने कहा कि जीप में सवार लोग ग्वालियर से आ रहे थे तभी ट्रैक्टर से उनकी जीप की टक्कर हो गई. प्रशासन द्वारा रेत माफिया को रोकने में नाकाम रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार इन पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement