Advertisement

मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें 100 के पार, जनता त्रस्त!

शनिवार को जो प्रीमियम पेट्रोल 100.04 रुपये की दर से बिक रहा था, वो रविवार के दिन 100.34 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया.

भोपाल की एक पेट्रोल पंप पर प्रीमियम पेट्रोल की दरें भोपाल की एक पेट्रोल पंप पर प्रीमियम पेट्रोल की दरें
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें लगातार दूसरे दिन ऊपर चढ़ीं
  • कांग्रेस ने कहा 'कहां गए प्रदर्शन करने वाले भाजपाई'
  • सामान्य पेट्रोल-डीजलों की कीमतें भी सौ के आंकड़े के निकट

पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने मध्यप्रदेश में लोगों को हलकान किया हुआ है. आलम यह है कि लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल ₹100 से ऊपर की कीमत पर बिका. बेतहाशा बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से आम आदमी परेशान है तो वहीं राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे.

100 यानी शतक. क्रिकेट में जब खिलाड़ी शतक बनाता है तो मैदान से लेकर हर क्रिकेट प्रेमी झूम उठता है. लेकिन भोपाल के पेट्रोल पंप पर 100 का आंकड़ा देखकर हर किसी के पसीने छूट रहे हैं. जी हां, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत ₹100 को पार कर चुकी है.

बीते 2 दिनों से यहां प्रीमियम पेट्रोल ₹100 से ऊपर की कीमत पर बिक रहा है तो सामान्य पेट्रोल की कीमतें भी धीरे-धीरे शतक की ओर लगभग पहुंच चुकी हैं. भोपाल में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को पेट्रोल शनिवार के मुकाबले 30 पैसे महंगा बिका. शनिवार को जो प्रीमियम पेट्रोल 100.04 रुपये की दर से बिक रहा था वो रविवार को 100.34 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. वहीं सामान्य पेट्रोल शनिवार के 96.37 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर रविवार को 96.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया.

Advertisement

बाइक में पेट्रोल भरवाने आए छात्र शुभम ने बताया कि उसे हर महीने 2 हजार रुपये की पॉकेटमनी मिलती है लेकिन इन दिनों इसमें से ज्यादातर रुपये उसकी 250 सीसी की बाइक में पेट्रोल भरवाने में ही खर्च हो जाते है. बिट्टन मार्किट इलाके में दुकान चलाने वाले घनश्याम बताते हैं कि पहले 1 हजार रुपये के पेट्रोल में उनकी कार 10 दिन चल जाती थी, लेकिन अब 6-7 दिन में ही दोबारा पेट्रोल डलवाने पंप पर आना पड़ता है.

दूसरी तरफ डीजल की कीमत भी धीरे-धीरे पेट्रोल की कीमतों के बराबर पहुंचने की कोशिश में दिखती है. रविवार के दिन डीजल भोपाल में 87.20 प्रति लीटर की दर से बिका. ट्रांसपोर्ट और पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन मांग कर रहे हैं कि ईंधन पर लगने वाले वैट की दरों को कम किया जाए, ताकि महंगाई को रोका जा सके और सरकारी खजाने को जो घाटा हो रहा है उसे कम किया जा सके, क्योंकि अन्य राज्यों से आने वाले भारी वाहन मध्यप्रदेश में डीजल डलवाने से पहले ही टैंक फुल करके आते हैं ताकि यहां के महंगे डीजल से बच सकें.

Advertisement

महंगे पेट्रोल पर कांग्रेस का तंज

दरअसल मध्य प्रदेश पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने वाला राज्य है. यहां पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट लगता है और इसके अलावा हर लीटर पर ₹4.50 सेस भी लगाया जाता है. इसी तरह डीजल पर 23 फीसदी वेट के अलावा ₹3 प्रति लीटर सेस देना होता है. लगातार महंगे होते पेट्रोल और डीजल पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरा है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही है, वह उच्चतम व रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. जनता निरंतर राहत की मांग कर रही है लेकिन केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार करों में कोई कमी नहीं कर, जनता को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है. विपक्ष में भाजपा के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोधस्वरूप खूब साइकिल चलाते थे, बैल गाड़ी यात्रा निकालते थे ,बड़े-बड़े धरने देते थे ,खूब भाषण देते थे, आज उनकी साइकिलें गायब हैं, विरोध प्रदर्शन गायब हैं? मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री, साइकिल से मंत्रालय जाएंगे. लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंचर पड़ी है?''

Advertisement

दाम निर्धारित करना तेल कंपनियों का क्षेत्राधिकार- बीजेपी

सत्तारूढ़ बीजेपी महंगे पेट्रोल का ठीकरा तेल कंपनियों पर फोड़ रही है. शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्धारित कर रही हैं, हालांकि हमारी पार्टी की केंद्र सरकार आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बढ़ावा देने की योजना पर भी काम कर रही है, जिससे पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement