Advertisement

सीएम योगी से मिले एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, लव जिहाद पर हुई चर्चा

बातचीत के दौरान रामेश्वर शर्मा ने बताया कि जल्द ही मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाने वाला है, जिसे जल्द कैबिनेट से पास करने के बाद 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा. 

सीएम योगी से मिले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा सीएम योगी से मिले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • सीएम योगी से मिले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा
  • राम मंदिर निर्माण, लव जिहाद कानून पर हुई चर्चा
  • यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं प्रोटेम स्पीकर

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 6 दिसंबर को रामेश्वर शर्मा ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे. इसके बाद सोमवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की. 

इस दौरान जहां अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी तो वहीं दोनों के बीच लव जिहाद कानून को लेकर की भी बातचीत हुई. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाए गए कानून के प्रावधानों पर बातचीत की और जानकारी भी ली.

Advertisement

बातचीत के दौरान रामेश्वर शर्मा ने बताया कि जल्द ही मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाने वाला है, जिसे जल्द कैबिनेट से पास करने के बाद 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा. 

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद आज तक से बात करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाकर योगी आदित्यनाथ ने प्रशंसनीय कार्य किया है. यही नहीं यूपी में लव जिहाद के खिलाफ बनाए गए नए कानून के तहत पहला मामला भी दर्ज हो चुका है जो बताता है कि इस तरह के मामले मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए लव जिहाद के लिए कड़े कानून की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.'

Advertisement

'धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2020'

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जा चुका है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और माना जा रहा है कि साल 2021 की शुरुआत से मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू कर दिया जाएगा. इसका नाम 'धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2020' होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement