Advertisement

नहीं मिली वैक्सीन तो राजस्थान ने 4 लाख टीका कैसे लगाया? राहुल गांधी से BJP का सवाल

राहुल गांधी द्वारा वैक्सीन को लेकर राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया गया है, इस पर शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है- ''आपकी ही पार्टी वाले राज्य राजस्थान में सरकार दावा कर रही है हमने हेल्थ वर्कर को सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई, अभी जो अभियान मोदी जी ने चलाया उसमें कल राजस्थान ने 4 लाख वैक्सीन लगाईं, तो यह वैक्सीन कहां से मिल गईं.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • राहुल ने वैक्सीन वितरण को लेकर उठाए सवाल
  • मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री हैं विश्वास सारंग
  • सारंग ने कहा- राहुल बिना पढ़े लिखे लगाते आरोप

राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर कोरोना की दूसरी लहर को ठीक तरीके से ना संभाल पाने का आरोप लगाया है और कहा है कि जब टीकों की बात आती है तो केंद्र सरकार को राज्यों के बीच अंतर नहीं करना चाहिए, यह जीवन और मृत्यु का मामला है. केंद्र सरकार बीजेपी राज्य और विपक्षी राज्य की नज़र से नहीं देखना चाहिए. इसपर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. 

Advertisement

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि 'मुझे आश्चर्य होता है राहुल गांधी बिना पढ़े लिखे बिना आंकड़ों के दावा करते हैं, मुझे इसमें कोई शक भी नहीं है क्योंकि उन्हें जो स्क्रिप्ट लिख कर दी जाती है वह उसे पढ़ देते हैं. अगर वैक्सीन कम मिलती तो 2 दिन पहले आंध्र प्रदेश ने 12 लाख वैक्सीन कैसे लगा लीं? वह क्या उन्होंने खुद से पैदा कर लीं या उन्हें दिव्य ज्ञान की तरह वैक्सीन कहीं आकाश से मिल गई.

कोरोना: राहुल ने जारी किया श्वेतपत्र, बोले- तीसरी लहर की तैयारी करे सरकार, वैक्सीनेशन जरूरी

शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा- ''आपकी ही पार्टी वाले राज्य राजस्थान में सरकार दावा कर रही है हमने हेल्थ वर्कर को सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई, अभी जो अभियान मोदी जी ने चलाया उसमें कल राजस्थान ने 4 लाख वैक्सीन लगाईं, तो यह वैक्सीन कहां से मिल गईं.''

Advertisement

विश्वास सारंग ने आगे कहा ''राहुल जी आप में इच्छाशक्ति नहीं है, आप कांग्रेस के नेता लोगों की जान नहीं बचाना चाहते. आप आपदा में भी राजनीति का अवसर ढूंढ रहे हो. आप लाशों पर खड़े होकर भाषण देना चाहते हो, आप केवल और केवल गुमराह करने की राजनीति करते. इस देश में फेडरल सिस्टम को मोदी जी ने जितना मजबूत किया है उतना पहले किसी ने नहीं किया'

वहीं श्वेत पत्र जारी करने पर विश्वास सारंग ने कहा कि श्वेत पत्र जारी करने की बात करें तो राहुल गांधी को राजीव गांधी फाउंडेशन पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, बोफोर्स कांड पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए 1984 दंगों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement