Advertisement

शिवभक्त, रामभक्त के बाद अब नर्मदा भक्त हुए राहुल गांधी!

मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार मंदिर और गाय का फैक्टर जोरों पर है. पहले कांग्रेस की ओर से गोशाला को लेकर ऐलान किया गया और अब भक्ति को चुनावी फैक्टर बताया जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो, क्रेडिट- INC India) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो, क्रेडिट- INC India)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल कई तरह के दांव चल रहे हैं.विधानसभा चुनाव में बार भक्ति फैक्टर भी काम कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अभी तक पार्टी की तरफ से शिवभक्त और रामभक्त के तौर पर प्रचारित किया जा रहा था, और अब नंबर नर्मदा भक्त का है.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, 6 अक्टूबर को राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में उनके पोस्टर लगवाएं हैं. इन पोस्टरों में राहुल गांधी को नर्मदा भक्त बताया गया है.

Advertisement

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जबलपुर आ रहे हैं. वह यहां नर्मदा नदी के तट ग्वारी घाट भी जाने वाले हैं. इससे पहले भोपाल में लगे होर्डिंग मे राहुल को शिवभक्त बताया गया था, तब वह अमरनाथ की यात्रा से लौटे थे, उसके बाद उनका चित्रकूट जाना हुआ तो वहां रामभक्त पंडित राहुल के पोस्टर लगे थे और अब जबलपुर आ रहे हैं तो उन्हें नर्मदा भक्त बताया गया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कई ऐसे फैसले किए जा रहे हैं, जिन्हें लोग पार्टी के सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर बढ़ना बता रहे हैं. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में गोशाला बनवाने का भी ऐलान किया है. पार्टी की ओर से राम वन पथ गमन यात्रा भी निकाली जा रही है. इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता उसी रास्ते पर यात्रा निकालेंगे जिससे श्री राम वनवास के लिए गए थे.

Advertisement

2013 में राज्य में क्या थे चुनावी नतीजे?

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement