Advertisement

CM के सवाल पर राहुल बोले- सिंधिया दिखने में अच्छे तो कमलनाथ अनुभवी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय एमपी दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल गांधी संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली जाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो, INC INDIA) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो, INC INDIA)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले राहुल ने यहां शिवराज सिंह के बेटे पर पनामा पेपर्स वाला बयान दिया, उसके बाद फिर उन्होंने उस पर सफाई भी जारी की. अब राहुल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर बात की.

राहुल गांधी सोमवार को इंदौर में स्थानीय पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने राहुल से पूछा कि आपने पंजाब में, यूपी में कैंडिडेट बनाया तो यहां आप किसे बनाएंगे, ये दो लोग (कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया) आपके सामने खड़े हैं.

Advertisement

इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''सिंधिया में कुछ खास गुण हैं, कमलनाथ में कुछ खास गुण हैं. जैसे की कमलनाथ के पास अनुभव है, सिंधिया दिखने में अच्छे हैं, युवा हैं, और दबंग हैं. ऐसे में मैं किसी एक का ही उपयोग क्यों करूं, जब मेरे पास दोनों हैं तो दोनों को ही इस्तेमाल करुंगा.''

...और कन्फयूज़ हो गए राहुल!

राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये जनता ही तय करेगी. बता दें कि इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय पर दिए बयान पर सफाई दी थी.

यहां राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे. राहुल बोले कि पनामा पेपर्स लीक मामले में शिवराज सिंह के बेटे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम है. शिवराज सिंह का नाम तो व्यापमं घोटाले में है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement