Advertisement

राजनाथ का हेलिकॉप्टर उतारने के लिए काट दी 20 गांवों की बिजली, लोग गुस्से में

चौंकाने वाली बात यह कि हाल के दिनों में सतना का तापमान 40 डिग्री के पार है और ऐसी भीषण गर्मी में गांवों की बिजली काटने से ग्रामीणों का पारा और भी चढ़ गया. रविवार को जब ग्राणीणों ने बिजली विभाग के बाहर प्रदर्शन किया, तब जाकर उनके गांवों में बिजली की सप्लाई शुरू की गई.

राजनाथ सिंह, फाइल फोटो (Getty Images) राजनाथ सिंह, फाइल फोटो (Getty Images)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बातें और कोशिश कितनी भी हों लेकिन जमीन पर आकर ऐसी सभी कोशिशें धराशाई हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ जहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग के लिए बिजली विभाग ने 12 घंटे तक 20 गांव की बिजली काट दी.

जिला प्रशासन की ओर से बाकायदा इसकी जानकारी देते हुए अखबारों में ज्ञापन निकाला गया. इसमें बताया गया था कि राजनाथ सिंह के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए करीब 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है. लेकिन बाद में गांव वालों के विरोध के बाद राजनाथ सिंह ने खुद इस मामले में दखल दिया.

Advertisement

राजनाथ सिंह सतना में शहीद ठाकुर रणमत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आए हुए थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. रणमत सिंह ने 1857 की लड़ाई में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लोहा मोल लिया था.  

चौंकाने वाली बात यह कि हाल के दिनों में सतना का तापमान 40 डिग्री के पार है और ऐसी भीषण गर्मी में गांवों की बिजली काटने से ग्रामीणों का पारा और भी चढ़ गया. रविवार को जब ग्राणीणों ने बिजली विभाग के बाहर प्रदर्शन किया, तब जाकर उनके गांवों में बिजली की सप्लाई शुरू की गई.

सूत्रों से पता चला कि जब गृह मंत्री के इस समस्या के बारे में पता चला तो उन्होंने सड़क रास्ते से कोठी नगर जाने का फैसला किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन को तुरंत इलाके में बिजली सप्लाई करने के निर्देश भी जारी किए गए.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement