Advertisement

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में छात्र पढ़ेंगे रामायण, BE के सिलेबस में शामिल होगा रामसेतु

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कॉलेजों में 'रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन' नाम से सिलेबस तैयार किया है. इस विषय का बकायदा 100 नंबर का पेपर भी रहेगा. रामचरितमानस को वैकल्पिक तौर पर दर्शन शास्त्र विषय में रखा गया है.

मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • उच्च शिक्षा मंत्री बोले- भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा राम का नाम
  • मंत्री ने कहा- हम गजल के बारे में भी छात्रों को पढ़ा रहे

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब छात्रों को रामायण और रामसेतु के बारे में पढ़ाया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग ने इसी शिक्षण सत्र से सिलेबस में रामायण और रामसेतु को शामिल करने की तैयारी कर ली है. 

मध्य प्रदेश में मेडिकल छात्रों के सिलेबस में आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव हेडगेवार और जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को पढ़ाने का सियासी विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब भाजपा सरकार ने कॉलेजों में छात्रों को राम के बारे में पढ़ाने का फैसला लिया है.

Advertisement

इसे बकायदा इंजीनियरिंग समेत बीए और ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर के छात्रों के सिलेबस में शामिल भी किया गया है. जिसमें इसी सत्र से 'रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन' विषय को वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल किया गया है. 

100 नंबर का पेपर भी होगा

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कॉलेजों में 'रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन' नाम से सिलेबस तैयार किया है. इस विषय का बकायदा 100 नंबर का पेपर भी रहेगा. रामचरितमानस को वैकल्पिक तौर पर दर्शन शास्त्र विषय में रखा गया है. मंत्री मोहन यादव ने बताया कि नई शिक्षा नीति में 131 प्रकार के कोर्स हम लाए हैं, उसने हमने रामायण के पक्ष को लेकर रामचरितमानस को हमने वैकल्पिक विषय के तौर पर रखा है. 

Advertisement

'भारत में राम का नाम नहीं आएगा, तो क्या पाकिस्तान में आएगा'

उन्होंने कहा, रामायण के अंदर कई सारे विषय ऐसे हैं जिसकी जानकारी छात्रों को होना जरूरी है. मुझे लगता है कि इसमें गलत क्या है. भारत में अगर राम का नाम नहीं आएगा तो फिर क्या पाकिस्तान में आएगा. हमने इसमें उर्दू भाषा को भी जोड़ा है, गजल के बारे में भी हम पढ़ाने जा रहे हैं. राम सेतु भगवान राम के द्वारा निर्मित है इसलिए उसको भी जानना इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए जरूरी है, क्योंकि उन्हें यह पता होना चाहिए कि हजारों साल पहले से ही भारत विज्ञान में महारथ हासिल कर चुका था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement