Advertisement

कांग्रेस ने छापेमारी को बताया राजनीतिक प्रतिशोध, बीजेपी ने कहा-चोरों को चौकीदार से श‍िकायत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूर्व ओएसडी ने छापेमारी पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर न‍िशाना लगाते हुए कहा क‍ि वह पूरे देश में व‍िपक्ष के नेताओं को न‍िशाना बना रही है. वहीं,  बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व‍िजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि जो चोर है, उसे ही चौकीदार से श‍िकायत है.

कैलाश व‍िजयवर्गीय और भूपेंद्र गुप्ता (Photo: Facebook) कैलाश व‍िजयवर्गीय और भूपेंद्र गुप्ता (Photo: Facebook)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के दिल्ली और मध्य प्रदेश स्थित 50 ठिकानों पर रविवार सुबह आयकर विभाग की छापेमारी को कांग्रेस ने राजनीतिक बदला बताया है. कमलनाथ के पूर्व ओएसडी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर न‍िशाना लगाते हुए कहा क‍ि वह पूरे देश में व‍िपक्ष के नेताओं को न‍िशाना बना रही है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व‍िजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि जो चोर है, उसे ही चौकीदार से श‍िकायत है.

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूर्व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भूपेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया क‍ि बीजेपी सरकार राजनीतिक रंजिश के चलते पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है. इसी तरह के राजनीतिक प्रतिशोध के चलते आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू और द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

चोरों को अब 'चौकीदार' से शिकायत

हालांकि बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि चोरों को अब 'चौकीदार' से शिकायत होने लगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों रुपये की काली कमाई बरामद हुई. इससे एक बात तो साफ हो गई कि जो चोर है, उसे ही चौकीदार से शिकायत है.

Advertisement

सीएम के ओएसडी पर छापेमारी

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने इंदौर, भोपाल और दिल्ली (ग्रीन पार्क) में छापेमारी की. जिन लोगों पर छापेमारी की गई उनमें कमलनाथ के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और उनके रिश्तेदार से जुड़ी कंपनी मोजेर बेयर और उनके भांजे रातुल पुरी की कंपनी शामिल है.

छापेमारी में जब्त दस्तावेजों की जांच

दिल्ली से इंदौर पहुंची आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने कक्कड़ के विजय नगर क्षेत्र स्थित आवास और उनसे जुड़े अन्य परिसरों पर छापोमरी की थी. सूत्रों ने कहा कि छापेमारी में जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है. मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व अधिकारी कक्कड़ को राज्य में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद भूपेंद्र गुप्ता के बाद कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था. इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय वह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी थे.

बेहिसाबी नकदी बरामद

सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के कारोबारी पारस लाल लोढ़ा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने रविवार तड़के तीन बजे इन परिसरों पर छापेमारी शुरू की और अभी तक कुछ बेहिसाबी नकदी बरामद हुई है. यह छापेमारी मौजूदा चुनावी सीजन में संदिग्ध हवाला धन की आवाजाही और कर चोरी के मामले में की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement