Advertisement

खंड़वा: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दूल्हे समेत 6 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. खंडवा-बैतूल हाइवे पर गांव मेहलू के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में दूल्हे समेत 6 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हरसूद और खालवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खंडवा में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी (फोटो आजतक) खंडवा में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी (फोटो आजतक)
रवीश पाल सिंह
  • खंडवा,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
  • दूल्हे समेत 6 की दर्दनाक मौत
  • घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. खंडवा-बैतूल हाइवे पर गांव मेहलू के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में दूल्हे समेत 6 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हरसूद और खालवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है.  
 
जानकारी के मुताबिक,  ट्रैक्टर ट्रॉली में 35 से ज्यादा बाराती सवार थे.  प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा बहुत भीषण था, ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी उसमें सवार सभी लोग नीचे जा गि‍रे और मौके पर अफरातफरी मच गई. घायलों को अस्पताल लाने के लिए पांच एंबुलेंस भेजी गईं. 

Advertisement

बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही खंडवा कलेक्‍टर अनय द्विवेदी और एसपी विवेक सिंह भी दुर्घटना स्‍थल पर पहुंचे और घायलों को जल्दी अस्पलात पहुंचाने में मदद की. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घायलों को खालवा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि बिना रेलिंग की पुलिया से ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज गति से निकाले के दौरान संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. मृतकों को पंचायत की तरफ से छह-छह हजार रुपये राहत राशि दी गई है. बारात मौजवाड़ी से ग्राम मेहलू जा रही थी यह हादसा मेहलू से 5 किमी की दूरी पर हुआ.  

(इनपुट- जय नागड़ा)

ये भी पढ़े

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement