Advertisement

सिंधिया ने किया MP में स्वागत, रैली में बोले पायलट- बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंको

सचिन पायलट मंगलवार से ही एमपी उपचुनाव के प्रचार में कूदे हैं. यहां 3 नवंबर को 28 सीटों पर मतदान होना है. इनमें ज्यादातर सीटें वो हैं जो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई थीं जिसके चलते कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. ये सभी विधायक सिंधिया समर्थक हैं और जिन इलाकों में फिलहाल उपचुनाव हो रहे हैं वो सिंधिया का इलाका माना जाता है. 

सचिन पायलट- फाइल फोटो सचिन पायलट- फाइल फोटो
देव अंकुर
  • ग्वालियर,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • MP उपचुनाव के प्रचार में उतरे सचिन पायलट
  • दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत
  • पायलट बोले- बीेजेपी सरकार को उखाड़ फेंको

मध्य प्रदेश का उपचुनाव यूं तो विवादित बयानों का केंद्र बन गया है. मगर, इस बीच एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम भी यहां उभर रहा है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खुली बगावत करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट फिलहाल मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के पुराने साथी और उनके दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी तरफ बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. या यूं कहें सिंधिया की साख दांव पर है.

Advertisement

सचिन पायलट मंगलवार से ही एमपी उपचुनाव के प्रचार में कूदे हैं. यहां 3 नवंबर को 28 सीटों पर मतदान होना है. इनमें ज्यादातर सीटें वो हैं, जो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई थीं जिसके चलते कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. ये सभी विधायक सिंधिया समर्थक हैं और जिन इलाकों में फिलहाल उपचुनाव हो रहे हैं वो सिंधिया का इलाका माना जाता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

ऐसे में कांग्रेस छोड़कर आए बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अपने पुराने सहयोगी सचिन पायलट का ग्वालियर में स्वागत में किया है. क्या सचिन पायलट के प्रचार में आने से चुनाव पर कोई असर पड़ेगा, इस सवाल पर सिंधिया ने कहा कि हर किसी को प्रचार का अधिकार है. बता दें कि सचिन पायलट को ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना में प्रचार करना है. 

Advertisement
रैली के दौरान सचिन पायलट

बीजेपी पर बरसे सचिन पायलट

अपने एमपी दौरे के पहले दिन मंगलवार को सचिन पायलट ने शिवपुरी जिले में रैली की. करेरा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रागी लाल जाटव के समर्थन में वोट की अपील करते हुए पायलट ने जनता से बीजेपी के कुशासन को उखाड़ फेंकने की अपील की. पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश को फिर प्रगति व खुशहाली की धारा में लाने के लिए यह आवश्यक है कि भाजपा के कुशासन को जड़ से उखाड़ कर कांग्रेस की एक जनकल्याणकारी सरकार की स्थापना की जाए.


करेरा के अलावा पायलट ने शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भी रैली की. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला के समर्थन में वोट मांगे. सतनबाड़ा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

पायलट अभी और रैलियां भी करेंगे. साथ ही उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी प्रस्तावित है. ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर सरकार गिराने वाले ज्यादातर मौजूदा बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ सचिन पायलट क्या रुख अपनाते हैं. साथ ही अपने दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया से चुनावी मैदान में वो किस तरह पेश आते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement