Advertisement

'धर्म विशेष के लोगों ने माना दुश्मन, दे रहे जान से मारने की धमकी' बोलीं साध्वी प्रज्ञा

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया है कि हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र के अलावा विदेश से भी उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उनके पास दिन-रात फोन आते हैं, जिसके कारण काम करने में भी परेशानी होती है.

साध्वी प्रज्ञा (File Photo) साध्वी प्रज्ञा (File Photo)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • अंजान फोन कॉल्स से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा परेशान
  • फोन करने वालों पर लगाया गंदी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अनजान फोन कॉल्स आने बंद नहीं हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें देशभर के साथ-साथ विदेश से भी फोन कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. इस सिलसिले में जिला कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंची साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस ने उनके ऊपर षड़यंत्र कर मालेगांव ब्लास्ट का आरोप लगाया था. लेकिन एक धर्म विशेष ने उन्हें एक तरह से अपना दुश्मन मान लिया है.

Advertisement

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र के अलावा विदेश से भी उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उनके पास दिन-रात फोन आते हैं, जिसके कारण काम करने में भी परेशानी होती है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वे फोन भी बंद नहीं कर सकतीं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुस्लिम वर्ग के लोग उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हैं. गंदी भाषा का उपयोग करते हैं.

पत्र भेजकर भी धमकी देने का आरोप 

साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा है. उनके पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पत्र के जरिए विस्फोटक सामग्री भी भेजी गई थी. उन्हें धमकी भरा पत्र भेजकर पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के चित्र को क्रॉस कर दिया गया था, उसमें पिस्टल छाप दी गई थी. पत्र में लिखा था कि हम तुम्हें जान से मार देंगे. 

Advertisement

22 मार्च को भोपाल में आरोपी की पेशी

बता दें कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फोन पर धमकी देने वाले हैदराबाद में रहने वाले एक युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी युवक को हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया था. अब आरोपी को 22 मार्च को भोपाल के जिला कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया गया है. इसी सिलसिले में प्रज्ञा कोर्ट में बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement