Advertisement

एमपीः सिवनी में बाढ़ में बह गया एक महीने पहले बना पुल, 3 करोड़ से ज्यादा थी लागत

सिवनी का यह पुल करीब 150 मीटर लंबा और 9 मीटर ऊंचा था. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.12 करोड़ लागत से बना ये पुल पूरी तरह तबाह हो गया है.

एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल बह गया (फोटो-पुनीत कपूर) एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल बह गया (फोटो-पुनीत कपूर)
aajtak.in
  • सिवनी,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • 3.12 करोड़ की लागत से बना पुल बहा
  • भीमगढ़ बांध से पानी छोड़ने से बहा पुल
  • ताश के पत्तों की तरह बिखर गया पुल

भारी बारिश के बाद मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इस बीच, रविवार को मध्य प्रदेश के सिवनी में भारी बारिश के बाद महज एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल बह गया. यह पुल 30 जून 2020 को बनकर तैयार हुआ था और रविवार को ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. 

सिवनी का यह पुल करीब 150 मीटर लंबा और 9 मीटर ऊंचा था. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.12 करोड़ लागत से बना ये पुल पूरी तरह तबाह हो गया है. बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे और पानी का बहाव इतना तेज़ था कि इस पुल से करीब दस फीट ऊपर से होकर पानी जा रहा था और रविवार सुबह जब पानी कम हुआ तो बहा हुआ ये पुल नज़र आया.

Advertisement
महज एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल बहा (फोटो-पुनीत कपूर)

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जे पी मेहरा ने बताया कि सुनवारा-आमानाला रोड पर पीएमजीएसवाई द्वारा ब्रिज बनाया गया था, जिसकी लंबाई 150 मीटर और ऊंचाई 9.28 मीटर थी. यह ब्रिज 30 जून 2020 को बनकर तैयार हुआ था और इसकी लागत 3.12 करोड़ थी. तीन दिनों से क्षेत्र में भीषण बारिश हो रही है. इसके कारण वैनगंगा नदी पर बना हुआ यह पुल और इसके अलावा भीमगढ़ डैम पूरा भर गया था. डैम के सभी दस गेट खोल दिए गए. उसके कारण जो पानी निकला उससे ब्रिज बह गया. 

जेपी मेहरा ने बताया कि गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नहीं थी, शनिवार को जब हम वहां गए और बुजुर्गों से पूछा तो उन्होंने बताया कि आज तक यहां इतना पानी कभी नहीं बहा है. पुल पूरी मजबूती और गुणवत्ता से बनाया गया था, गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नहीं थी, इसमें शासन के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement