Advertisement

मध्यप्रदेश: 28 साल से इस पंचायत में है एक ही परिवार का कब्जा, 1994 में मिली थी पहली जीत

मक्सी नगर पंचायत प्रदेश की ऐसी अनूठी नगर पंचायत है, जहां लगातार 28 साल से एक ही परिवार का कब्जा है. पटेल परिवार की तीन पीढिय़ों ने कभी यहां हार का स्वाद नहीं चखा.

शाजापुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर है मक्सी पंचायत शाजापुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर है मक्सी पंचायत
aajtak.in
  • शाजापुर,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • क्या है मक्सी की राजनीति
  • 1994 में मिली थी पहली जीत

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित मक्सी नगर पंचायत प्रदेश की ऐसी अनूठी नगर पंचायत है, जहां लगातार 28 साल से एक ही परिवार का कब्जा है. पहली बार सन 1994 में कांग्रेस के कद्दावर नेता रामचंद्र पटेल की माताजी श्रीमती सम्पत बाई पटेल ने नगर पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके बाद से पटेल परिवार की तीन पीढिय़ों ने कभी यहां हार का स्वाद नहीं चखा.

Advertisement

मक्सी की राजनीति
भाजपा लहर में जहां कांग्रेस की साख गिरती जा रही है. उस विषम परिस्थिति में भी कड़ी मेहनत और कुशल व्यवहार के कारण पटेल परिवार ने पिछले 28 सालों से मक्सी में कांग्रेस को जिंदा रखा हुआ है. मक्सी की राजनीति में रामचंद्र पटेल ऐसा नाम है, जिनके परिवार ने कभी हारना नहीं सीखा. सन 1994 में रामचंद्र पटेल की माताजी श्रीमती सम्पत बाई पटेल पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में काबिज हुई थी. उन्होंने अपने 5 साल सफलतापूर्वक पूरे किए. इस दौरान नगर को अनेक विकास कार्यों की सौगात भी मिली. 

पटेल परिवार के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का ही नतीजा रहा कि सन 1999 में हुए नगर पंचायत चुनाव में मक्सी की जनता ने रामचंद्र पटेल को अध्यक्ष के रूप में चुना. खास बात यह रही कि रामचंद्र पटेल ने 1999 के बाद 2004 में भी अभूतपूर्व जीत हासिल कर दोहरा कार्यकाल पूरा किया. बता दें श्रीमती सम्पत बाई और उनके पुत्र रामचंद्र पटेल का स्वर्गवास हो गया है.

Advertisement

ऐसा रहा सफर
पटेल परिवार के प्रति लोगों का प्रेम और विश्वास यहीं खत्म नहीं हुआ. सन 2009 में हुए नगर पंचायत चुनाव में मक्सीवासियों ने रामचंद्र पटेल की पत्नी श्रीमती गीताबाई पटेल को अपने अध्यक्ष के रूप में चुना. इसके बाद वर्ष 2014 में रामचंद्र पटेल के बेटे राजेंद्र पटेल के हाथों में नगर पंचायत मक्सी की सत्ता आ गई. इस बार मक्सी नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे में 28 साल के विजयी कार्यकाल को देखते हुए कांग्रेस ने फिर पटेल परिवार पर भरोसा दिखाया है और इस बार राजेंद्र पटेल की पत्नी श्रीमती प्रेमबाई पटेल मक्सी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ेंगी.

मक्सी नगर पंचायत पर संभवत: प्रदेश की पहली ऐसी नगर पंचायत होगी, जहां विगत 28 साल से एक ही परिवार का कब्जा रहा है. यहां कभी मां, कभी स्वयं, कभी पत्नी, तो कभी पुत्र, अध्यक्ष के रूप में काबिज हुए. इतना ही नहीं मक्सी के वार्डों में भी पटेल परिवार के ही कई पार्षद चुनाव जीतते रहे हैं.

मनोज पुरोहित की रिपोर्ट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement