Advertisement

'आदिवासियों को बाढ़ राहत का पैसा ना दें, ये शराब पी जाएंगे', कांग्रेस MLA के बिगड़े बोल

विधायक जंडेल के बेतुके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री और क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने श्योपुर जिले के बासोंद गांव में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस विधायक जंडेल भी थे.

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (फाइल फोटो) कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (फाइल फोटो)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • श्योपुर से कांग्रेस विधायक हैं बाबू जंडेल
  • कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद थे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर

अजब गजब बयानों और प्रदर्शनों को सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. खास बात ये है कि श्योपुर से कांग्रेस विंधायक बाबू जंडेल ये बयान उस वक्त दिया, जब मंच पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे. जंडेल ने केंद्र से बाढ़ प्रभावित श्योपुर के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की. लेकिन उन्होंने कहा, आदिवासियों को मुआवजे में रुपए नहीं, मकान दिए जाएं. अगर इनके बैंक खातों में पैसे डाले गए, तो ये दारू (शराब) पी जाएंगे. 

Advertisement

विधायक जंडेल के बेतुके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री और क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने श्योपुर जिले के बासोंद गांव में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस विधायक जंडेल भी थे. 

नरेंद्र तोमर की तारीफ की, लेकिन दिया विवादास्पद बयान

बाबू जंडेल ने मंच से पहले केंद्रीय मंत्री की तारीफ की. उन्होंने कहा, पूरे हिंदुस्तान में यहीं बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. इसलिए केंद्र सरकार से मैं विशेष राहत पैकेज की मांग करता हूं. उन्होंने कहा, बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में सरकार आदिवासियों के खाते में रुपए डालने की जगह मकान बनाकर दे. अगर सरकार ने खातों में पैसे डाल दिए, तो आदिवासी पैसे निकालकर दारू पी जाएंगे. 

कुर्ता फाड़ किया था प्रदर्शन

बाबू जंडेल अपने बयान और प्रदर्शनों के लिए चर्चा में बने रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा परिसर में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन भी किया था. अब विधायक का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement