Advertisement

भोपाल रेप पीड़िता को मिलेगा शिवराज सरकार का पहला 'राष्ट्रमाता पद्मावती अवॉर्ड'?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फिल्म पद्मावती का विरोध करते हुए उन्हें राष्ट्रमाता की संज्ञा दी थी. जिसके बाद अब उनके नाम पर अवॉर्ड देने की तैयारी की जा रही है.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

फिल्म पद्मावती को मध्य प्रदेश में बैन करने की घोषणा करने के बाद अब सूबे की सरकार रानी पद्मावती के नाम पर अवॉर्ड देने की तैयारी कर रही है. इस नए सम्मान का नाम 'राष्ट्रमाता पद्मावती अवॉर्ड' रखा गया है. बताया जा रहा है कि भोपाल गैंगरेप पीड़िता को सबसे पहले ये अवॉर्ड देने की तैयारी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फिल्म पद्मावती का विरोध करते हुए उन्हें राष्ट्रमाता की संज्ञा दी थी. जिसके बाद अब उनके नाम पर अवॉर्ड देने की तैयारी की जा रही है. शिवराज सरकार में गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में बताया कि गैंगरेप पीड़िता बहुत ही बहादुर लड़की है. जिस हिम्मत के साथ उसने हालात का सामना किया, वो प्रशंसनीय है. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मसले पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेना है.

Advertisement

बता दें कि यूपीएससी की तैयारी कर रही 19 वर्षीय छात्रा के साथ 31 अक्टूबर को गैंगरेप किया गया था. शाम के वक्त पीड़िता कोचिंग क्लास के बाद हबीबगंज स्टेशन की तरफ पैदल जा रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका मुंह दबाकर उसे एक छोटी पुलिया के नीचे झाड़ियों में ले गए. वहां आरोपियों ने लड़की को पहले जमकर पीटा और फिर उसके हाथ पैर बांधकर तीन घंटे तक हवस का खेल खेलते रहे.

अगले दिन छात्रा अपने माता-पिता के साथ घटनास्थल के पास पहुंची. जहां पीड़िता ने पिता के साथ मिलकर दो आरोपियों को पकड़ लिया. तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज दिया.

हालांकि, एफआईआर में देरी के लिए शिवराज सरकार और मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था की काफी आलोचना हुई थी. लेकिन अब पद्मावती के सम्मान की मांग के लिए फिल्म के विरोध में उतरे शिवराज सिंह और उनकी सरकार रेप पीड़िता को अवॉर्ड देने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement