Advertisement

शिवराज ने अफसरों की ली क्लास, बोले- हर बेटी की हो रक्षा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य के डीजीपी समेत पुलिस के आला अफसरों के साथ मीटिंग की. ये मीटिंग भोपाल में पुलिस हेडक्वार्टर में हुई.

पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते शिवराज पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते शिवराज
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य के डीजीपी समेत पुलिस के आला अफसरों के साथ मीटिंग की. ये मीटिंग भोपाल में पुलिस हेडक्वार्टर में हुई. राज्य के दूसरे जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री से रूबरू हुए.

सीएम शिवराज ने करप्शन को पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि पुलिस को कानून व्यवस्था को बरकरार रखते हुए करप्शन से भी लड़ना होगा. बैठक में सीएम ने पुलिस को माफिया का सफाया करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने जिले के आला पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि वो सभी प्रकार के माफियाओं की सूची बनाएं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अभियान चलाएं. सीएम ने कहा कि जिले के एसपी दफ्तर में ना बैठ कर फील्ड पर रहें ताकि जनता के बीच संदेश जाए कि पुलिस उनके साथ है.

Advertisement

हर बेटी की रक्षा हो...
हाल ही में बंगलुरु और दिल्ली में नए साल के मौके पर लड़कियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को देखते हुए सीएम शिवराज ने पुलिस को निर्देश दिया कि राज्य की बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही लड़कियों की ट्रैफिकिंग को रोकने पर जोर देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जिलों में ऐसे गिरोहों पर नजर रखें जो बेटियों की खरीद-फरोख्त का घिनौना काम कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement