Advertisement

मेड इन अमेठी तो बना नहीं पाए, मेड इन चित्रकूट की बात कर रहे हैं: शिवराज

शिवराज बोले- मैं कहता हूं कि राहुल गांधी सावधान रहे. वो मध्य प्रदेश में चुनाव देख रहे नेताओं के चश्मे से नहीं देखें. वो चित्रकूट में गए 'मेड इन चित्रकूट' बोल आए. लेकिन खुद 'मेड इन अमेठी' तो कभी वो कर नहीं पाए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.
आदित्य बिड़वई
  • भोपाल,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

पंचायत आजतक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "मैं कहीं देखता हूं कि कुछ जगह अबकी बार सिंधिया सरकार लिखा है तो कहीं अबकी बार कमलनाथ, भूरिया सरकार लिखा है. इसलिए मैं कहता हूं कि राहुल गांधी सावधान रहें. वो मध्य प्रदेश में चुनाव देख रहे नेताओं के चश्मे से नहीं देखें. वो चित्रकूट में गए 'मेड इन चित्रकूट' बोल आए. लेकिन खुद 'मेड इन अमेठी' तो कभी वो कर नहीं पाए."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता मूर्ख नहीं है. राहुल गांधी जूठे वादे करते रहे. हम तो इंदौर में टीसीएस और इनफ़ोसिस लेकर आ गए. कई क्षेत्रों में अब भी निवेश हो रहा है.

बच्चों की करियर काउंसलिंग...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों की करियर काउंसलिंग को लेकर बताया कि हमने अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों की करियर काउंसलिंग की. उनके लिए आगे के रास्ते खोले और हर बार हम बच्चों के बीच जाकर ऐसे काम करते हैं.

महिलाओं के लिए क्या बोले शिवराज...

शिवराज ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कोई भी अपराध होगा तो पुलिस थानों में एफआईआर जरूर लिखी जाएगी. शिवराज ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह उनकी सरकार एफआईआर न करके आंकड़ों को सुधारने में विश्वास नहीं रखती है.

नंबर वन स्टेट बनाने का रोड मैप तैयार...

Advertisement

इस सत्र के दौरान चर्चा में शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के तेज विकास के जरिए देश का नंबर वन स्टेट बनाने के लिए रोड मैप बना लिया है और जल्द उसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

अपने रोडमैप पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कृषि में बड़े सुधार कर रही है और अब किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा करने की तैयारी है. शिवराज सिंह ने कहा कि बीते दो साल में राज्य में 2 लाख करोड़ का निवेश आया है. इस निवेश के चलते राज्य में बड़े रोजगार आए हैं और अब इस रोजगार को और बढ़ाने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement