Advertisement

Valentine Day: शिवसेना वर्कर्स की चेतावनी, 'कुछ करते दिखे बाबू-सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना'

भोपाल में लाठी डंडों की पूजा के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने नारा भी लगाया और कहा कि भारतीय संस्कृति के सम्मान में शिवसेना मैदान में, कुछ करते हुए दिखे बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना.

वेलेंटाइन डे पर शिवसैनिकों ने की लाठी पूजा वेलेंटाइन डे पर शिवसैनिकों ने की लाठी पूजा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • वेलेंटाइन डे को लेकर शिवसेना ने की लाठी पूजा
  • शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा, वेलेंटाइन डे पश्चिमी देशों का त्योहार

सोमवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार करने वाले जोड़ों को रोकने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवसेना ने तैयारी की है और इसकी के लिए लाठियों की पूजा की गई है.

शिवसेना ने इसके साथ ही चेतवनी भी दी है कि अगर कोई पार्क में कुछ करते दिखे बेबी, बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना. 

Advertisement

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को सबक सिखाने के लिए कालिका शक्ति पीठ मंदिर में की पूजा की और उसके बाद ऐसे युवाओं को चेतावनी भी दी है जो वेलेंटाइन डे को मनाते हैं. शिवसेना ने इसे पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक बताते हुए विरोध करने का ऐलान किया है.

यहां देखिए वीडियो 

 
वेलेंटाइन डे का विरोध करने वाले शिवसैनिकों ने कहा कि वो लाठी-डंडों के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, वैलेंटाइन डे मनाते मिले तो युवक-युवतियों की मौके पर ही शादी कराई जाएगी और ढोल-बाजे के साथ बाराता निकाली जाएगी.

भोपाल में शिवसेना ने पब, रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वो वैलेंटाइन डे पर कोई आयोजन नहीं करें. बता दें कि शिवसेना, बजरंग दल समेत देश में कई ऐसे संगठन हैं जो देश में वेलेंटाइन डे मनाए जाने का विरोध करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement