Advertisement

MP: मंत्री सुरेश राठखेड़ा करा रहे श्रीमद्भागवत कथा, सप्ताह भर से बंद हैं स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के राठखेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा होने के चलते एक स्कूल और आंगनबाड़ी के सप्ताह भर से खुल नहीं रहे हैं. श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा की ओर से कराया गया है.

श्रीमद्भागवत कथा के लिए स्कूल किया बंद श्रीमद्भागवत कथा के लिए स्कूल किया बंद
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • MP के मंत्री करा रहे हैं श्रीमद्भागवत कथा
  • सप्ताह भर से बंद है स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र

MP News: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के रांठखेड़ा गांव में सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है. जिसके चलते वह स्कूल और आंगनबाड़ी एक सप्ताह से बंद है. इस कारण बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र नहीं आ पा रहे हैं, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के एक सप्ताह से बंद होने पर स्थानीय ग्रामवासियों ने भी चिंता जताई है. 

Advertisement

गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में श्रीमद्भागवत कथा के श्लोक संगीत की रसमयी ध्वनि के साथ गूंज रहे हैं. एक सप्ताह से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. यह गांव मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का है. उन्हीं की मर्जी से यह कथा चल रही है. जब मंत्री सुरेश राठखेड़ा से स्कूल बंद होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी दावों को नकार दिया.

स्कूल परिसर से लगी जगह में ग्रामीणों ने मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साथ मिलकर नए मंदिर का निर्माण किया है. इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ही श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन हुआ है. कथावाचकों को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में ठहराया गया है. उन्हें गर्मी ना लगे इसलिए स्कूल-आंगनबाड़ी के कमरों की खिड़कियों में एयर कंडीशनर लगाए हैं. इन्हीं कमरों में रोजाना सैंकड़ों के लिए भोजन प्रसादी बन रही हैं.

Advertisement

ग्रामवासी चंदन का कहना है कि यह कथा विधायक करा रहे हैं, जो मंत्री भी हैं. कथा के लिए स्कूल बंद है. वहीं, स्कूल की कक्षा चार की छात्रा लाली बताती है कि कथा के चक्कर में जब से टेंट लगे हैं, तब से स्कूल बंद है. एक अन्य ग्रामवासी सूरजसिंह धाकड़ का कहना है कि कथा चलने के कारण स्कूल बंद है. खाना भी स्कूल में ही बन रहा है. इन सब सच्चाइयों को नकारते हुए स्थानीय पोहरी विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का कहना है कि स्कूल का कथा से कोई संबंध नहीं है, स्कूल खुलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement