Advertisement

MP: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर एफआईआर, संविधान को लेकर दिया था विवादित बयान

अपने अजब गजब बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाले एमपी के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ श्योपुर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

दर्ज हुई एफआईआर (प्रतीकात्मक तस्वीर) दर्ज हुई एफआईआर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह/खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • श्योपुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया था ज्ञापन

मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल की की ओर से 20 अक्टूबर को एक प्रदर्शन के दौरान संविधान पर दिए गए विवादित बयान को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई है. श्योपुर कोतवाली पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. अपने अजब गजब बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाले एमपी के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ श्योपुर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

बाबू जंडेल ने 20 अक्टूम्बर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान भारतीय संविधान को लेकर विवादित बयान दिया था. इस मामले में श्योपुर से लेकर भोपाल तक बवाल मचने के बाद आखिरकार सिटी कोतवाली पुलिस ने राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम की धारा 2 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. विधायक बाबू जंडेल ने बारिश के चलते बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कहा था कि अगस्त माह में आई बाढ़ आपदा में जमकर गड़बड़ी हुई है और इसमे बीजेपी के नेताओं ने भी अधिकारियों के साथ मिलकर दलाली की है.

बाबू जंडेल ने कहा था कि जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा था कि संविधान की प्रतियों को मुख्यमंत्री के सामने जलाकर विधानसभा मे फेंक दूंगा.

Advertisement

संविधान की प्रतियों को जलाकर फेंकने से संबंधित बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया. इस बयान के बाद मचे बवाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर बयान पर आक्रोश जता कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. 

बता दें कि विधायक बाबू जंडेल पिछले दिनों बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर खूब चर्चा बटोर चुके हैं. पिछले दिनों बाढ़ पीड़ितों के बीच तहसीलदार को फटकार लगाने के साथ ही वे बिजली अफसरों को बिजली के खंभे से चिपका देने जैसे बयान दे चुके हैं. विधायक बाबू जंडेल के संविधान को लेकर विवादित बयान को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement