Advertisement

सीधी में सड़क हादसा, बस से कुचलकर 3 यात्रियों की मौत

बस को सीमेंट से लदे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के वक्त ट्रक की रफ्तार बेहद तेज़ थी जिसके कारण बस पूरी तरह पलट गई और उसमें से सवारियां बाहर गिर गई.

बस के नीचे दबे यात्री बस के नीचे दबे यात्री
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बस और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस पूरी तरह पलट गई जिसके नीचे दबने से 3 यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बस सीधी जिसे से आ रही थी और मडरिया बायपास पर ये हादसा हुआ.

बस को सीमेंट से लदे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के वक्त ट्रक की रफ्तार बेहद तेज़ थी जिसके कारण बस पूरी तरह पलट गई और उसमें से सवारियां बाहर गिर गई. सड़क पर गिरी सवारियों के ऊपर बस जा गिरी जिसके बाद नीचे दबे लोगों में से 3 लोगों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुंचे. बस को सीधा करने के लिए जीसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी जिसके बाद उसके नीच दबे शवों को बाहर निकाला जा सका. हादसे के घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायलों को रीवा ले जाया गया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीधी में हुई बस-ट्रक की दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर दुर्घटना में हताहत लोगों के परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement