Advertisement

MP: सिंगरौली में बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 5 लोगों की मौत, 22 घायल

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. बारात से घर वापस आ रहे बारातियों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इस घटना में 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका सिंगरौली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सिंगरौली में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया (फाइल फोटो) सिंगरौली में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया (फाइल फोटो)
हरिओम सिंह
  • सिंगरौली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलटा
  • चार की घटना स्थल पर ही मौत
  • घायलों का जिला अस्पताल में इलाज

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. बारात से घर वापस आ रहे बारातियों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इस घटना में 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका सिंगरौली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

सिंगरौली जिले के सरई थाना गजरा बहरा में रात 3:00 बजे के करीब बारातियों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. मिनी ट्रक में सवार चार लोगों की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बराती ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. इस हादसे में 22 लोग बुरी तरह से घायल हैं. घायलों का सिंगरौली बैढ़न के ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. इसमें आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मिनी ट्रक में 35 लोग सवार होकर बरात से वापस घर आ रहे थे, तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. सूचना मिलते ही सरई पुलिस मौके में पहुंची. मृतकों के शव सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं जबकि घायलों को जिले के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, एसपी वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अफसरों ने घटना का जायजा लिया. 

पहले भी हुए हादसे 

इस दुर्घटना में परिवहन विभाग की लापरवाही सामने आई है. कई घटनाएं होने के बावजूद भी मिनी ट्रक पिकअप वाहन बारात सहित कई मांगलिक कार्यक्रमों में उपयोग किए जा रहे हैं. लेकिन परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के संचालन पर किसी भी तरह से पाबंदी नहीं लगाई है. दो साल पहले अमिलिया में अनियंत्रित मिनी ट्रक पुल से नीचे जा गिरा था जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी परिवहन विभाग ने सबक नहीं लिया और खुलेआम मिनी ट्रक पिकअप में सवारियों को आने-जाने के लिए छूट दे रखी है.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement