Advertisement

State of the States Madhya Pradesh: राहुल नहीं तो क्या प्रियंका को अध्यक्ष बनना चाहिए? कमलनाथ बोले- बेशक, वो अच्छी लीडर हो सकती हैं

State of the States Madhya Pradesh कार्यक्रम में राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी शिरकत की. जहां उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की आलोचनाएं कीं. साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि राहुल नहीं तो प्रियंका गांधी को बनना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

India Today के ईवेंट State of the States Madhya Pradesh First की शुरुआत शनिवार को भोपाल से ही हुई. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी शिरकत की. जहां उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उनकी आलोचनाएं कीं. साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर अपने विचार रखे.

Advertisement

राष्ट्रीय कांग्रेस पर उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस को इस वक्त एक अध्यक्ष की जरूरत है. अगले महीने अध्यक्ष पद के चुनाव होंगे, तो क्या राहुल गांधी इसमें हिस्सा लेंगे? इसपर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे हिस्सा लेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह हिस्सा लेना चुनते है तो ये बहुत अच्छा होगा. 

राहुल गांधी नई सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं

उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि राहुल गांधी राजनीति में बदलाव का प्रतिनिधित्व करते हैं, नई सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए लोग उन्हें अजीब कहते हैं, लेकिन वे अजीब हैं नहीं. उनके पास राजनीति में नए विचार हैं, ने आइडिया हैं, ये ज़रूरी चीज हैं. इन आइडिया को आपनाने में समय लगेगा, लेकिन इन्हें अपनाया जाएगा. 

राहुल गांधी Rallying Point हैं

उनसे पूछा गया कि किसी गांधी को ही अध्यक्ष क्यों बनाना चाहिए, किसी और को क्यों नहीं, आप क्यों नहीं हो सकते? इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी नॉन गांधी प्रेसिडेंड हुए हैं. राहुल गांधी rallying point हैं. दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में बैठकर लोग राहुल गांधी के बारे में बात करते हैं, लेकिन वे शहरी व्यक्ति हैं, शहर में केवल लोकसभा की 55 सीटे हैं. यही सीटें समझती हैं कि ये देश को जानती हैं.

Advertisement

मैं मध्यप्रदेश में ही रहना चाहता हूं

आप अध्यक्ष  क्यों नहीं बन जाते, इसपर उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ मध्यप्रदेश में ही रहूंगा, मैं राज्य छोड़ना नहीं चाहता. हर पार्टी को एक रैलिंग पॉइंट चाहिए होता है. जब आपको एक संरचना बनानी होती है तो एक अध्यक्ष कुछ नहीं करता, वो संरचना महत्वपूर्ण होती है.

तब उनसे पूछा गया कि अगर राहुल नहीं तो क्या प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए. इसपर उन्होंने कहा कि बेशक. ये पार्टी को तय करना है, उन्हें तय करना है. लेकिन वह खुद अच्छी लीडर हो सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement