Advertisement

शिवराज के घर हुई गरीबी हटाओ पर 3 सीएम की बैठक

बीजेपी शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोमवार को भोपाल में बैठक हुई. सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पर हुई इस बैठक में गरीब के कल्याण की योजनाओं पर विचार किया गया. इसके अलावा अभी तक गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी बात हुई.

शिवराज के घर झारखंड और महाराष्ट्र के सीएम भी पहुंचे शिवराज के घर झारखंड और महाराष्ट्र के सीएम भी पहुंचे
केशव कुमार/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

बीजेपी शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोमवार को भोपाल में बैठक हुई. सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पर हुई इस बैठक में गरीब के कल्याण की योजनाओं पर विचार किया गया. इसके अलावा अभी तक गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी बात हुई.

झारखंड और महाराष्ट्र के सीएम हुए शामिल
इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए थे. तीनों मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्य में गरीबों और पिछड़ों के लिए चलाई जा रही योजनाएं एक-दूसरे का साथ साझा की. बैठक के दौरान गरीब कल्याण नीति को लागू करने पर तीनों ही राज्यों के सीएम ने अपनी सहमति दी.

Advertisement

पीएम मोदी-अमित शाह को भेजेंगे ड्राफ्ट
सीएम शिवराज ने बैठक के बाद बताया कि चर्चा का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. फिर उसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उसके बाद पीएम मोदी को भेजा जाएगा. वह इस पर अंतिम फैसला लेंगे. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कालीकट में होने जा रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी इस एजेंडे को रखा जा सकता है.

कांग्रेस ने ली चुटकी
बीजेपी के तीन मुख्यमंत्रियों की इस बैठक पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि सीएम शिवराज 11 साल में प्रदेश से गरीबी दूर नहीं कर पाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में किसी की गरीबी अगर दूर हुई है तो वो शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के लोग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement