Advertisement

एमपी: सिहोर में खेत में सो रही महिला पर बाघ ने किया हमला, खा गया पैर

एमपी के सिहोर जिले में एक महिला खेत में सो रही थी. तभी अचानक एक बाघ आ गया और महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई. बाघ ने महिला का पैर खा लिया था.

बाघ के हमले में महिला की मौत (फोटो-आजतक) बाघ के हमले में महिला की मौत (फोटो-आजतक)
नवेद जाफरी
  • सिहोर,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • बाघ ने महिला पर किया हमला
  • महिला की मौके पर ही हुई मौत
  • वन विभाग बाघ को पकड़ने में जुटा

मध्य प्रदेश के सिहोर जिले की तहसील बुधनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुंगरिया में खेत में सो रही 55 साल की बुजुर्ग महिला पर एक बाघ ने हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुचीं पुलिस और वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना लगते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. 

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब तक घटन स्थल पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बाघ बुजुर्ग महिला के पेट और पैर खा चुका था. इस दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने उसे भगाने की कोशिश की तो वह भागने की बजाय दहाड़ने लगा. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. तब जाकर वह वहां से हटा. मृतक के परिजनों को वन विभाग ने 10 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है.   

खेत की निगरानी करती थी महिला
 
मामले में जानकारी देते हुए वन विभाग के बताया कि महिला पर बाघ ने हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका के पति को तत्कालिक 10 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.  जंगल के पास खेत में बने टप्पर में महिला रहती थी. 

Advertisement

वहीं, इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल है. ग्रामीण को अपने घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. बहुत जरूरी काम होने पर ही वो घरों से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही पुलिस और वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और बाघ को पकड़ने की कवायद चल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement