Advertisement

जानिए, कहां सीएम शिवराज की सभा से पहले हुई दुर्घटना

मंदसौर के कृषि उपज मंडी में टिन शेड के गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. गौर हो कि इस जगह 7 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा होनी है.

गिरा टिन शेड गिरा टिन शेड
रवीश पाल सिंह/अजीत तिवारी
  • मंदसौर,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए चुने गए कृषि उपज मंडी का टिन शेड शनिवार को भरभराकर गिर पड़ा. बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 7 सितंबर को मंदसौर दौरा है, जहां कृषि उपज मंडी में ही उनका कार्यक्रम होना है.

मंडी में बीते कुछ समय से टीन शेड बनाने का काम किया जा रहा है. सीएम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शेड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा था लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शनिवार सुबह अचानक ही यह टीन शेड गिर गया. इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

बड़ा हादसा होने से बचा

मंदसौर में टीन शेड गिरने से जो हादसा हुआ है वो और बड़ा हो सकता था क्योंकि मंदसौर की जिस कृषि उपज मंडी में ये टीन शेड तैयार किया जा रहा था वहां लहसुन की नीलामी होती है. लेकिन शनिवार को तरुण सागर महाराज के निधन के कारण नीलामी नहीं हो रही थी.

लोगों की माने तो नीलामी के वक्त करीब 500 किसान और मंडी कर्मचारी रहते हैं और ऐसे में यदि नीलामी के समय शेड गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि जिस समय शेड गिरा वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement