Advertisement

असली किन्नरों ने नकली किन्नर को अगवा कर प्राइवेट पार्ट काटा

किन्नर का स्वांग रचकर रेलगाड़ियों में वसूली करने वाले 27 वर्षीय युवक को दो किन्नरों ने कथित तौर पर अगवा किया और उसका गुप्तांग काट दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

aajtak.in
  • इंदौर,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:15 AM IST

किन्नर का स्वांग रचकर रेलगाड़ियों में वसूली करने वाले 27 वर्षीय युवक को दो किन्नरों ने कथित तौर पर अगवा किया और उसका गुप्तांग काट दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

हीरानगर थाने के प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, पीड़ित युवक ने अपने बयान में कहा कि दो किन्नर उसे 7 मई को रेलवे स्टेशन के पास से अगवा कर एमआर-10 रोड स्थित चौराहे के पास ले गए.

Advertisement

चौरसिया ने बताया, ‘युवक ने कहा कि उसे कल होश आया और उसने खुद को लहूलुहान हालत में पाया. उसने देखा कि उसका गुप्तांग काट दिया गया था और इसकी जगह एक नली लगा दी गई थी ताकि उसका पेशाब बाहर निकल सके.’

उन्होंने बताया कि युवक ने अपने बयान में स्वीकार किया कि वह किन्नर का स्वांग रचकर रेलगाड़ियों में लंबे समय से वसूली कर रहा था. उसने अपना नाम ‘सपना’ रखा था.

थाना प्रभारी ने कहा, ‘हमें युवक के परिचितों से पता चला है कि वह किन्नर बनना चाहता था. लिहाजा अभी हम इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते कि किन्नरों ने इसलिये उसे अगवा कर उसका गुप्तांग काट दिया, क्योंकि वह नकली किन्नर बनकर उनके उगाही के धंधे को प्रभावित कर रहा था.’

पुलिस को पहली नजर में लगता है कि किसी प्रशिक्षित सर्जन की मदद से युवक का गुप्तांग काटा गया है. लेकिन युवक की यह बात जांचकर्ताओं के गले नहीं उतर रही है कि कथित अपहरण के बाद वह पांच दिन तक लगातार बेहोश रहा था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम मामले के अलग-अलग पहलुओं की जांच कर युवक के बयान में सामने आई बातों की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं. उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है.’

पुलिस ने दो अज्ञात किन्नरों के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement