Advertisement

ITBP में फौजी बनकर गांव लौटी आदिवासी बेटी, घोड़ी पर बैठाकर गांव वालों ने किया स्वागत

राजगढ़ के गुलखेड़ी गांव में कार मैकेनिक निराकर भील की बेटी उमा जब ITBP में फौज की ट्रेनिंग लेकर गांव पहुंची तो गांव वालों ने उसका जोरों-शोरों से स्वागत किया. सिर पर साफा पहनाकर और घोड़ी पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला. उमा की नवोदय स्कूल में टीचर पद पर नौकरी लग गई थी. लेकिन उसने ITBP को चुना.

उमा को साफा पहनाकर घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला. उमा को साफा पहनाकर घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला.
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • राजगढ़ में कार मैकेनिक की बेटी फौजी बनकर गांव पहुंची
  • गांव वालों ने साफा बांध कर घोड़ी पर बैठाकर किया स्वागत
  • ट्रेनिंग के बाद लौटी आदिवासी बेटी के स्वागत में उमड़ा पूरा गांव

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गांव की बेटी जब फौजी वेशभूषा में अपने ग्राम गुलखेड़ी पहुंची तो ग्रामीणों की आंखें खुशी से चमक उठीं. उन्होंने जोरों-शोरों से उसका स्वागत करते हुए जुलूस निकाला. दरअसल, गुलखेड़ी कलां की रहने वाली आदिवासी समुदाय की उमा भील का ITBP में चयन हुआ, जिसके बाद वह पूरे 44 दिनों की ट्रेनिंग करके गांव लौटी.

उमा के पिता निराकर भील एक कार मैकेनिक हैं. घर की परिस्थिति अच्छी ना होने के बावजूद उमा ने वह कर दिखाया जिसका सपना हमेशा से उसके पिता देखते थे. वह चाहते थे कि उनकी बेटी इस मुकाम पर पहुंचे जहां घर के साथ-साथ गांव वाले भी उस पर गर्व महसूस करें. उमा ने आज अपने पिता का यह सपना पूरा कर दिखाया है. जब उमा फौजी की ड्रेस में गांव पहुंची तो परिवार के साथ-साथ पूरे गांव ने जश्न मनाया.

Advertisement

इस मौके पर हाइवे से लेकर गांव तक परिवार और ग्रामीणों द्वारा उमा को साफा बांधकर घोड़ी पर बैठाया और जुलूस निकाला गया. पूरा गांव बैनर और पोस्टर सजाया गया. गांव वालों की ओर से किए गए स्वागत को देखकर उमा भी भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि ये पल उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल है.

नवोदय विद्यालय में भी हुआ बतौर टीचर चयन
उमा ने बताया कि उसके घर की परिस्थिति अच्छी नहीं थी. लेकिन पढ़ाई करने के लिए उसने हिम्मत नहीं हारी. कई बार दूसरों के खेतों में मजदूरी भी की. उन्होंने कहा, ''मेरा शुरू से ही फौज में भर्ती होकर देश सेवा करने का मन था. रोज स्कूल जाने से पहले मैं सुबह 5 बजे उठकर ग्राउंड में डेढ़ घण्टे दौड़ लगाती थी. बहुत मेहनत के बाद मुझे ITBP (भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) के लिए चुन लिया गया. और ITBP ज्वाइन करने के दौरान ही नवोदय विद्यालय में भी TGT टीचर के लिए मेरा चयन हो गया. लेकिन मैंने ITBP को चुना.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement