Advertisement

MP: हवा भरने के दौरान फटा ट्रक का टायर, हवा भर रहे शख्स के सिर के उड़े चिथड़े

इस दौरान अजय ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद शख्स को दूर खड़ा होने के लिए कहा. अजय ने कहा कि टायर पुराने हो चुके हैं इसलिए फट सकते हैं, जिसके बाद ट्रक चालक और दूसरा शख्स थोड़ी दूर जाकर खड़े हो गए.

हवा भर रहे शख्स की गई जान (सांकेतिक फोटो) हवा भर रहे शख्स की गई जान (सांकेतिक फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • मुरैना,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • ट्रक के टायर में हवा भर रहा था शख्स
  • टायर फटने से हवा भर रहे शख्स की गई जान

मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में दर्दनाक घटना में एक शख्स की जान चली गयी. यह शख्स ट्रक के टायर में हवा भर रहा था लेकिन उसी दौरान टायर फट गया और हवा भर रहे शख्स का सिर ही उड़ गया.

घटना मुरैना जिले के जौरा की है. जौरा टीआई योगेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक 'एमएस रोड पर पंक्चर की दुकान में एक ट्रक पहुंचा जिसके टायर में हवा भरनी थी. ट्रक चालक ने ट्रक दुकान के सामने खड़ा कर दिया. फिर पंक्चर बनाने वाले अजय ने टायर में हवा भरनी शुरू कर दी. 

Advertisement

इस दौरान अजय ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद शख्स को दूर खड़ा होने के लिए कहा. अजय ने कहा कि टायर पुराने हो चुके हैं इसलिए फट सकते हैं, जिसके बाद ट्रक चालक और दूसरा शख्स थोड़ी दूर जाकर खड़े हो गए. इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और ट्रक के टायर में हवा भर रहा अजय काफी दूर जा गिरा.

आनन-फानन में लोग अजय के पास पहुंचे तो देखा उसका सिर का एक हिस्सा ही उड़ गया और उसके टुकड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे. लोगों ने अजय को उठाने की कोशिश लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मौत की प्राथमिक सूचना दायर कर जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement