Advertisement

भोपाल: पुलिसवालों ने दो पत्रकारों को सिमी का आतंकी बताकर पीटा

पुलिस के बर्बर रवैये के शिकार हुए दोनों पत्रकारों का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया भी कि वे पत्रकार हैं, अपना आईडेंटिटी कार्ड भी दिखाया लेकिन पुलिसवालों ने उनकी बात नहीं मानी और आई-कार्ड भी सड़क पर फेंक दिया.

दफ्तर से घर लौट रहे पत्रकारों के साथ मारपीट दफ्तर से घर लौट रहे पत्रकारों के साथ मारपीट
प्रियंका झा
  • भोपाल,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही राज्य की तरक्की की बात करते हों लेकिन राज्य की पुलिस कानून व्यवस्था को चुस्त करने की बजाय खुद ही दबंगई पर उतर आई है. राजधानी भोपाल में पुलिस ने पत्रकारों को प्रतिबंधित 'सिमी' का आतंकी बता उनकी जमकर पिटाई कर दी.

यह मामला सोमवार देर रात का है. जब एक प्रतिष्ठित हिंदी अखबार के दो पत्रकार कृष्ण मोहन तिवारी और विजय प्रभात शुक्ला ऑफिस से घर लौट रहे थे. रास्ते में पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल रोकी और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिसवाले नशे में धुत थे.

Advertisement

पुलिस के बर्बर रवैये के शिकार हुए दोनों पत्रकारों का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया भी कि वे पत्रकार हैं, अपना आईडेंटिटी कार्ड भी दिखाया, लेकिन पुलिसवालों ने उनकी बात नहीं मानी और आई-कार्ड भी सड़क पर फेंक दिया.

इसके बाद पुलिसवालों ने दोनों पत्रकारों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. दोनों को गालियां दी और सिमी का आतंकी बताकर उनकी जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने एनकाउंटर की धमकी भी दे डाली. इतने से भी न बन पड़ा तो पुलिसवाले दोनों को थाने ले गए और सुबह पांच बजे तक उन्हें वहां रख कर पिटाई की. इस वजह से दोनों जर्नलिस्ट्स को चोटें भी आई हैं.

तीन पुलिसवाले निलंबित
मामला सुबह 11 बजे साउथ भोपाल एसपी के संज्ञान में आया. उन्होंने मामले में तीन पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है. इसमें एएसआई रघुबीर सिंह दांगी, हेड कॉन्सटेबल सुभाष त्यागी और संतोष यादव को निलंबित किया गया है.

Advertisement

उधर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा ने बताया कि इस मामले में टाउन इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर जबकि तीन को सस्पेंड कर दिया गया है. आगे जो भी कार्रवाई होगी, मामले पर नजर बनाए रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement