Advertisement

उमा भारती बोलीं- अब शाहरुख को भारत अच्छा लगेगा

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने फिल्म स्टार शाहरुख खान को लेकर एक विवादित बयान दिया है. अमेरिकी एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को रोकने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने कहा कि अब उन्हें भारत अच्छा लगेगा.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती केंद्रीय मंत्री उमा भारती
रवीश पाल सिंह
  • उज्जैन,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने फिल्म स्टार शाहरुख खान को लेकर एक विवादित बयान दिया है. अमेरिकी एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को रोकने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने कहा कि अब उन्हें भारत अच्छा लगेगा.

दरअलस, अपने एक दिन के छोटे से दौरे पर मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंची उमा भारती ने ये बयान मीडिया से बात करने के दौरान दिया. शनिवार सुबह उमा भारती उज्जैन पहुंची और पहले महाकाल मंदिर जाकर दर्शन किेए. उसके बाद उमा भारती सर्किट हाउस पर पत्रकारों से रूबरू हो रही थी. उसी दौरान आजतक के सवाल पर उमा भारती ने ये प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

जब उमा भारती से पूछा गया कि अमेरिका में शाहरुख खान को घंटों एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोक कर रखा गया तो जवाब में उमा भारती ने कहा कि ऐसे मामले से एक बात अच्छी हो जाएगी, इनको भारत देश अच्छा लगने लग जाएगा. माना जा रहा है कि उमा का ये बयान शाहरुख खान के उस बयान पर कटाक्ष है जो उन्होने देश में असहिष्णुता को लेकर दिया था.

एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख ने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है. शाहरुख के इस बयान के बाद खूब बवाल हुआ था और इसके बाद रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले पर भी बयान का असर देखा गया और फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement